आगरा एसएन कॉलेज की इंटीग्रेटेड योजना में एसएन और लेडी लॉयल हॉस्पिटल की करीब 18 इमारतें ध्वस्त की जाएंगी। छोटे-बडे़ 15 नए भवन बनेंगे। इनमें आठ ब्लॉक, टीवी विभाग समेत अन्य शामिल हैं। लेडी लॉयल का स्थानांतरण नई इमारत बनने के बाद सबसे बाद में होगा।
प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि इंटीग्रेटेड योजना के लिए राजकीय निर्माण निगम की टीम, कॉलेज प्रशासन के साथ लेडी लॉयल और एसएन का सर्वे कर रही है। अभी लेडी लॉयल और एसएन की जर्जर हो चुकीं करीब 18 इमारतें तोड़ी जाएंगी। अंतिम खाका विभागीय डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनने पर ही तय होगा। इसमें बजट, समय समेत अन्य जरूरी जानकारी दर्ज होंगी। इसे शासन को भेजा जाएगा। दरअसल, प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने मंगलवार को लोकार्पण कार्यक्रम में तीन साल में योजना पूरा होने की बात कही है।
नए भवन बनने के बाद लेडी लॉयल होगा शिफ्ट
लेडी लॉयल फिलहाल यहीं संचालित रहेगा। एसएन कॉलेज के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के पास पांच एकड़ जमीन पर नए भवन बनने के बाद शिफ्ट होगा। सबसे पहले ओपीडी संचालित की जाएगी। इसकी अलग से डीपीआर बनेगी। पुरानी इमारतों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया के दौरान लेडी लॉयल 100 बेड की मेटरनिटी विंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
खुशखबर: तीन साल में पूरा हो जाएगा एसएन का इंटीग्रेटेड प्लान, मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज
विस्तार
आगरा एसएन कॉलेज की इंटीग्रेटेड योजना में एसएन और लेडी लॉयल हॉस्पिटल की करीब 18 इमारतें ध्वस्त की जाएंगी। छोटे-बडे़ 15 नए भवन बनेंगे। इनमें आठ ब्लॉक, टीवी विभाग समेत अन्य शामिल हैं। लेडी लॉयल का स्थानांतरण नई इमारत बनने के बाद सबसे बाद में होगा।
प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि इंटीग्रेटेड योजना के लिए राजकीय निर्माण निगम की टीम, कॉलेज प्रशासन के साथ लेडी लॉयल और एसएन का सर्वे कर रही है। अभी लेडी लॉयल और एसएन की जर्जर हो चुकीं करीब 18 इमारतें तोड़ी जाएंगी। अंतिम खाका विभागीय डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनने पर ही तय होगा। इसमें बजट, समय समेत अन्य जरूरी जानकारी दर्ज होंगी। इसे शासन को भेजा जाएगा। दरअसल, प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने मंगलवार को लोकार्पण कार्यक्रम में तीन साल में योजना पूरा होने की बात कही है।
नए भवन बनने के बाद लेडी लॉयल होगा शिफ्ट
लेडी लॉयल फिलहाल यहीं संचालित रहेगा। एसएन कॉलेज के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के पास पांच एकड़ जमीन पर नए भवन बनने के बाद शिफ्ट होगा। सबसे पहले ओपीडी संचालित की जाएगी। इसकी अलग से डीपीआर बनेगी। पुरानी इमारतों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया के दौरान लेडी लॉयल 100 बेड की मेटरनिटी विंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
खुशखबर: तीन साल में पूरा हो जाएगा एसएन का इंटीग्रेटेड प्लान, मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज