आगरा में जिलाधिकारी के ड्राइवर और उसकी पत्नी पर गुरुवार को कलक्ट्रेट में पुत्रवधू ने अंधविश्वास में उत्पीड़न करने और यातनाएं देने के आरोप लगाए। सास पर नशीली दवाएं खिलाने व दहेज उत्पीड़न के लिए मारपीट के आरोप लगे हैं। कलक्ट्रेट में फूट-फूट कर रोते हुए पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई। जिसके बाद डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। ड्राइवर को कार्यमुक्त कर दिया गया है।
इंसाफ के लिए गुरुवार को पीड़ित बहू डीएम कार्यालय पहुंची। आरोप है कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़िता ने ससुरालवालों की यातनाओं का एक वीडियो भी डीएम को दिखाया है। ताजगंज क्षेत्र निवासी मुकेश कुमार जिले के डीएम प्रभु एन सिंह का ड्राइवर है। मुकेश के बेटे दीपक की डेढ़ साल पहले सेवला निवासी सोनाली से शादी हुई थी।
जबरन खिलाई जाती हैं नशीली दवाइयां
पीड़िता के मुताबिक शादी के बाद उसकी सास पुष्पा देवी और ससुर मुकेश उस पर प्रेतात्मा होने की बात कहते हुए अंधविश्वास के चलते मारपीट करते हैं। उसे जबरन नशीली दवाएं खिलाई जाती हैं। मायके से दो लाख रुपये लाने की मांग की जाती है। मामले की शिकायत कई बार थाना पुलिस से की मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। ससुरालवालों की यातनाएं से परेशान पीड़िता अपनी मां के साथ मायके में रहती है।
मारपीट का वीडियो वायरल
पीड़िता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला पीड़िता को पैरों के बीच बाल पकड़कर दबाकर बैठी है। पीड़िता को मारते हुए पूछ रही है कि बता कौन है तू...। इसके अलावा मुंह में जबरन दवा भी डाली जा रही है। वीडियो में एक पुरुष की आवाज भी सुनाई दे रही है।
अपने शहर की खबरों से अपडेट रहने के लिए पढ़ते रहिए amarujala.com । अमर उजाला आगरा के फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
विस्तार
आगरा में जिलाधिकारी के ड्राइवर और उसकी पत्नी पर गुरुवार को कलक्ट्रेट में पुत्रवधू ने अंधविश्वास में उत्पीड़न करने और यातनाएं देने के आरोप लगाए। सास पर नशीली दवाएं खिलाने व दहेज उत्पीड़न के लिए मारपीट के आरोप लगे हैं। कलक्ट्रेट में फूट-फूट कर रोते हुए पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई। जिसके बाद डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। ड्राइवर को कार्यमुक्त कर दिया गया है।
इंसाफ के लिए गुरुवार को पीड़ित बहू डीएम कार्यालय पहुंची। आरोप है कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़िता ने ससुरालवालों की यातनाओं का एक वीडियो भी डीएम को दिखाया है। ताजगंज क्षेत्र निवासी मुकेश कुमार जिले के डीएम प्रभु एन सिंह का ड्राइवर है। मुकेश के बेटे दीपक की डेढ़ साल पहले सेवला निवासी सोनाली से शादी हुई थी।
जबरन खिलाई जाती हैं नशीली दवाइयां
पीड़िता के मुताबिक शादी के बाद उसकी सास पुष्पा देवी और ससुर मुकेश उस पर प्रेतात्मा होने की बात कहते हुए अंधविश्वास के चलते मारपीट करते हैं। उसे जबरन नशीली दवाएं खिलाई जाती हैं। मायके से दो लाख रुपये लाने की मांग की जाती है। मामले की शिकायत कई बार थाना पुलिस से की मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। ससुरालवालों की यातनाएं से परेशान पीड़िता अपनी मां के साथ मायके में रहती है।