न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 09 Jul 2019 12:26 AM IST
यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए बस हादसे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने आगरा के जिलाधिकारी से हादसे के संबंध में फोन पर जानकारी ली और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। वहीं मुख्यमंत्री योगी से भी हादसे के संबंध में बातचीत की।
यह दर्दनाक हादसा सोमवार सुबह आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र में हुआ। लखनऊ से दिल्ली जा रही एसी जनरथ बस एक्सप्रेस वे की रेलिंग तोड़ते हुए 60 नीचे झरना नाले में जा गिरी। हादसे में 29 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हैं।
जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने बताया कि नाले से 29 शवों को निकाला जा चुका है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि हो सकता है चालक की आंख लगने की वजह से हादसा हुआ हो।
बता दें कि बस हादसे के वक्त ज्यादातर लोग नींद में थे। 29 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला। घायलों को पुलिस ने आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
यमुना एक्सप्रेस वे बस हादसे के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा हेल्पाइन नंबर जारी भी कर दिया गया है। हादसे से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए इस नंबर 0562-2260001 पर संपर्क किया जा सकती है।
यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए बस हादसे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने आगरा के जिलाधिकारी से हादसे के संबंध में फोन पर जानकारी ली और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। वहीं मुख्यमंत्री योगी से भी हादसे के संबंध में बातचीत की।
यह दर्दनाक हादसा सोमवार सुबह आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र में हुआ। लखनऊ से दिल्ली जा रही एसी जनरथ बस एक्सप्रेस वे की रेलिंग तोड़ते हुए 60 नीचे झरना नाले में जा गिरी। हादसे में 29 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हैं।
जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने बताया कि नाले से 29 शवों को निकाला जा चुका है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि हो सकता है चालक की आंख लगने की वजह से हादसा हुआ हो।