शहर में जाम से मुक्ति के लिए रोडवेज बस स्टैंड से विभिन्न जनपदों को जाने वाली बसों को विभिन्न रूटों से रवाना किया जाएगा। साथ ही बसों के 20 स्टॉपेज भी तय किए गए हैं। बृहस्पतिवार को रोडवेज अधिकारियों के साथ बैठक कर एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने ये प्लान तैयार किया है। इन बस स्टॉप पर बैठने के साथ धूप और बारिश से बचने के इंतजाम किए जाएंगे।
योजना के तहत कंपनी बाग से एटा की तरफ जीटी रोड पर छह बस स्टॉप बनेंगे, जिसमें पुराने बस स्टैंड के अंदर, डीएवी बालिका इंटर कॉलेज के सामने छर्रा अड्डा पुल के दोनों तरफ, एटा चुंगी चौराहे से पहले नंदलाल हॉस्पिटल के सामने, श्रीजी गार्डन के सामने, गंगीरी-छर्रा नए बस स्टैंड के सामने और बौनेर तिराहे के दोनों तरफ के हिस्से को चयनित किया गया है। कंपनी बाग से आगरा-मथुरा की तरफ बस स्टॉप के लिए आठ स्थान चयनित हुए हैं। जिनमें कंपनी बाग चौराहे का मोड़, गांधी पार्क पुलिस चौकी के पास, हाथरस अड्डा, सासनीगेट चौराहे पर भार्गव हॉस्पिटल के सामने, सरस्वती इंटर कॉलेज के सामने दोनों तरफ, आगरा रोड नए बाईपास के नीचे दोनों तरफ, एटूजेड कार्यालय के सामने, मथुरा बाईपास के नीचे दोनों तरफ के स्थान शामिल हैं। जबकि कंपनी बाग से दिल्ली रोड की तरफ जीटी रोड पर मालवीय पुस्तकालय, तहसील तिराहे के दोनों तरफ, सारसौल रोडवेज बस स्टैंड के अंदर, देव मोटर्स के शोरूम के सामने, ताजपुर रसूलपुर मोड़, महरावल बाईपास वाले पुल के पास दोनों तरफ के कुल छह स्थान शामिल हैं।
ये रूट निर्धारित किए गए
1- गांधीपार्क बस स्टैंड से आगरा, मथुरा, बरेली की ओर रोडवेज बसों का संचालन होगा।
2- सारसौल बस स्टैंड फरीदाबाद, बल्लभगढ़ हरिद्वार, देहरादून (उत्तराखंड) जयपुर (राजस्थान) तथा दिल्ली, नोएडा की तरफ जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन होगा।
3- सारसौल बस स्टैंड से मुरादाबाद की तरफ जाने वाली रोडवेज बसों को बरोला पुल, एफएम टॉवर, महेशपुर तिराहा, क्वार्सी बाईपास होकर, क्वार्सी चौराहा, रामघाट रोड होकर निर्धारित रूट पर रवाना किया जाएगा।
4- जनपद अलीगढ़ में जो प्राइवेट बसें रोडवेज के रंग में चल रही हैं अथवा उप्र परिवहन निगम जैसे संदेश अंकित हैं। उन सभी का संचालन प्रतिबंधित कर दिया गया है। ऐसी बसें मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
5- शहर में रोडवेज की बसें बस स्टेंडों के बाहर खड़ी नहीं होनी चाहिए। अनुपालन न करने वाले रोडवेज बसों के विरुद्ध ई-चालान किया जाएगा।
शहर में जाम से मुक्ति के लिए रोडवेज बस स्टैंड से विभिन्न जनपदों को जाने वाली बसों को विभिन्न रूटों से रवाना किया जाएगा। साथ ही बसों के 20 स्टॉपेज भी तय किए गए हैं। बृहस्पतिवार को रोडवेज अधिकारियों के साथ बैठक कर एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने ये प्लान तैयार किया है। इन बस स्टॉप पर बैठने के साथ धूप और बारिश से बचने के इंतजाम किए जाएंगे।
योजना के तहत कंपनी बाग से एटा की तरफ जीटी रोड पर छह बस स्टॉप बनेंगे, जिसमें पुराने बस स्टैंड के अंदर, डीएवी बालिका इंटर कॉलेज के सामने छर्रा अड्डा पुल के दोनों तरफ, एटा चुंगी चौराहे से पहले नंदलाल हॉस्पिटल के सामने, श्रीजी गार्डन के सामने, गंगीरी-छर्रा नए बस स्टैंड के सामने और बौनेर तिराहे के दोनों तरफ के हिस्से को चयनित किया गया है। कंपनी बाग से आगरा-मथुरा की तरफ बस स्टॉप के लिए आठ स्थान चयनित हुए हैं। जिनमें कंपनी बाग चौराहे का मोड़, गांधी पार्क पुलिस चौकी के पास, हाथरस अड्डा, सासनीगेट चौराहे पर भार्गव हॉस्पिटल के सामने, सरस्वती इंटर कॉलेज के सामने दोनों तरफ, आगरा रोड नए बाईपास के नीचे दोनों तरफ, एटूजेड कार्यालय के सामने, मथुरा बाईपास के नीचे दोनों तरफ के स्थान शामिल हैं। जबकि कंपनी बाग से दिल्ली रोड की तरफ जीटी रोड पर मालवीय पुस्तकालय, तहसील तिराहे के दोनों तरफ, सारसौल रोडवेज बस स्टैंड के अंदर, देव मोटर्स के शोरूम के सामने, ताजपुर रसूलपुर मोड़, महरावल बाईपास वाले पुल के पास दोनों तरफ के कुल छह स्थान शामिल हैं।
ये रूट निर्धारित किए गए
1- गांधीपार्क बस स्टैंड से आगरा, मथुरा, बरेली की ओर रोडवेज बसों का संचालन होगा।
2- सारसौल बस स्टैंड फरीदाबाद, बल्लभगढ़ हरिद्वार, देहरादून (उत्तराखंड) जयपुर (राजस्थान) तथा दिल्ली, नोएडा की तरफ जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन होगा।
3- सारसौल बस स्टैंड से मुरादाबाद की तरफ जाने वाली रोडवेज बसों को बरोला पुल, एफएम टॉवर, महेशपुर तिराहा, क्वार्सी बाईपास होकर, क्वार्सी चौराहा, रामघाट रोड होकर निर्धारित रूट पर रवाना किया जाएगा।
4- जनपद अलीगढ़ में जो प्राइवेट बसें रोडवेज के रंग में चल रही हैं अथवा उप्र परिवहन निगम जैसे संदेश अंकित हैं। उन सभी का संचालन प्रतिबंधित कर दिया गया है। ऐसी बसें मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
5- शहर में रोडवेज की बसें बस स्टेंडों के बाहर खड़ी नहीं होनी चाहिए। अनुपालन न करने वाले रोडवेज बसों के विरुद्ध ई-चालान किया जाएगा।