अलीगढ़ के अतरौली स्थित गोधा थाना क्षेत्र के गांव रहमापुर में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। परिवार वालों ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके पर साक्ष्य एकत्र करवाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
गांव रायपुर मुजफ्ता निवासी प्रदीप कुमार वाल्मीकि(30) पुत्र बालकिशन मजदूरी करते थे। बुधवार की शाम वह गोधा के गांव रहमापुर गए थे। रहमापुर निवासी एदल सिंह पुत्र इंदल सिंह के घर के सामने प्रदीप सिंह की गोली लगने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि प्रदीप ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस व प्रदीप के परिवार वाले पहुंच गए। उसके शव के पास ही उसकी बाइक व तमंचा पड़ा मिला।
सीओ शिवप्रताप सिंह व फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच गई। प्रदीप की पत्नी सुमन ने पुलिस को बताया कि गांव काजिमाबाद में दावत खाने की बात कहकर प्रदीप घर से निकले थे। दोपहर 3.16 बजे फोन कर बताया कि वह रहमापुर गांव में हैं।
पत्नी ने बताया फोन पर आखिरी बार हुई ये बात
पत्नी ने बताया कि फोन पर युवक ने कहा था कि, कुछ लोग खींचकर अपने घर की ओर ले जा रहे हैं। उक्त लोग तमंचे से गोली मारकर हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं। मुंह देखना है तो जल्दी आ जाओ। इसके बाद फोन कट गया। दोबारा फोन करने पर कॉल रिसीव नहीं हुई। मृतक की पत्नी ने जिन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया वह अपने घरों से फरार हैं। प्रदीप कुछ समय पहले रहमापुर में ही एक सूअर पालन केंद्र पर काम करता था। प्रदीप की बेटी तनु (7) और बेटा वंश (5) है।
सीओ शिव प्रताप सिंह का कहना है कि युवक द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। परिवार वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मामला प्रेम प्रसंग के चलते विवाद का सामने आया है। जांच चल रही है।
विस्तार
अलीगढ़ के अतरौली स्थित गोधा थाना क्षेत्र के गांव रहमापुर में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। परिवार वालों ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके पर साक्ष्य एकत्र करवाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
गांव रायपुर मुजफ्ता निवासी प्रदीप कुमार वाल्मीकि(30) पुत्र बालकिशन मजदूरी करते थे। बुधवार की शाम वह गोधा के गांव रहमापुर गए थे। रहमापुर निवासी एदल सिंह पुत्र इंदल सिंह के घर के सामने प्रदीप सिंह की गोली लगने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि प्रदीप ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस व प्रदीप के परिवार वाले पहुंच गए। उसके शव के पास ही उसकी बाइक व तमंचा पड़ा मिला।
सीओ शिवप्रताप सिंह व फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच गई। प्रदीप की पत्नी सुमन ने पुलिस को बताया कि गांव काजिमाबाद में दावत खाने की बात कहकर प्रदीप घर से निकले थे। दोपहर 3.16 बजे फोन कर बताया कि वह रहमापुर गांव में हैं।
पत्नी ने बताया फोन पर आखिरी बार हुई ये बात
पत्नी ने बताया कि फोन पर युवक ने कहा था कि, कुछ लोग खींचकर अपने घर की ओर ले जा रहे हैं। उक्त लोग तमंचे से गोली मारकर हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं। मुंह देखना है तो जल्दी आ जाओ। इसके बाद फोन कट गया। दोबारा फोन करने पर कॉल रिसीव नहीं हुई। मृतक की पत्नी ने जिन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया वह अपने घरों से फरार हैं। प्रदीप कुछ समय पहले रहमापुर में ही एक सूअर पालन केंद्र पर काम करता था। प्रदीप की बेटी तनु (7) और बेटा वंश (5) है।
सीओ शिव प्रताप सिंह का कहना है कि युवक द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। परिवार वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मामला प्रेम प्रसंग के चलते विवाद का सामने आया है। जांच चल रही है।