कर्नलगंज के सादियाबाद में बीए की छात्रा की हत्या और सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी अमन के बरामद मोबाइल से अहम सबूत मिले हैं। आरोपी अमन मृतका से व्हाट्सएप चैट करता था और फोन पर बातचीत के दौरान उसके साथ गालीगलौज भी करता था।
चैट देखने से यह भी पता चला कि कुछ दिनों पहले दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी। लेकिन इधर कुछ दिनों से अमन ने फिर उससे बोलचाल शुरू कर दी थी। इसके अलावा हिरासत में लिए गए दीपक से पूछताछ में पता चला है कि अमन फोन पर बातचीत के दौरान छात्रा से गालीगलौच भी करता था।
अगवा कर कुएं में फेंका गया था शव
मूल रूप से सरायममरेज की रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा की हत्या कर शव सादियाबाद स्थित जंगल के कुएं में फेंक दिया गया था। 22 जनवरी की रात से गायब होने केबाद से उसकी तलाश चल रही थी और 24 जनवरी की रात उसका शव बरामद किया जा सका था। परिजनों ने शक के आधार पर अमन को नामजद करते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसे बाद में हत्या के मुकदमे में बदल दिया गया। तीन दिन बीतने के बाद भी अब तक पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है।
छात्रा की हत्या में एक और हिरासत में, फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
कर्नलगंज के सादियाबाद में बीए की छात्रा की हत्या के मामले में नामजद आरोपी अमन सिंह का एक और साथी हिरासत में ले लिया गया है। जांच पड़ताल के दौरान पूर्व में हिरासत में लिए गए दीपक से पूछताछ में उसका नाम सामने आया है। फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है। उधर पुलिस अफसरों का साफ कहना है कि फोरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मृतका से सामूहिक दुष्कर्म हुआ या नहीं। इसी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले अमन को लिया गया था हिरासत में
परिजनों की ओर से शक जताने के बाद ही पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद अमन को नामजद करते हुए उसे हिरासत में ले लिया था। उससे पूछताछ के आधार पर दीपक और फिर उसकेबयान के आधार पर दोनों के एक अन्य साथी को भी हिरासत में लिया। सूत्रों का कहना है कि घटना वाली रात अमन और उसके बीच रुपयों का लेनदेन हुआ था।
संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहा आरोपी
रुपये क्यों दिए, इस बाबत वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहा है। फिलहाल तीन दिन बीतने के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि हिरासत में लिए अमन व उसके दोस्तों से पूछताछ चल रही है। अमन मृतका से जान पहचान होने के साथ ही यह भी स्वीकार कर रहा है कि वह घटना वाली रात उससे मिलने गया था। लेकिन हत्या में संलिप्तिता की बात से इंकार कर रहा है।
फिलहाल वैजाइनल स्वैब व स्लाइड की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसे देखने के बाद ही स्पष्ट होगा कि छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म हुआ या नहीं। एफएसएल रिपोर्ट से कई अन्य बातें स्पष्ट हो जाएंगी। इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जांच पड़ताल में ऐसे कई तथ्य सामने आए हैं, जो नामजद आरोपी को शक के दायरे में लाने के लिए काफी हैं। घटना में उसकी संलिप्तता है या नहीं, यह एफएसएल रिपोर्ट मिलने के बाद काफी हद तक स्पष्ट हो जाएगी। - अजय कुमार, एसएसपी
पिता का आरोप, सामूहिक दुष्कर्म हुआ बेटी से
उधर मृतक छात्रा के परिजनों ने बेटी से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। पिता का कहना है कि उनकी बेटी के साथ दरिंदगी की गई। उन्होंने तीन दिन बाद भी कार्रवाई न होने को लेकर पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े किए। कहा कि मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई, इस बाबत पुलिस कुछ स्पष्ट नहीं बता रही है। कभी एक तो कभी दो आरोपियों के हिरासत में होने की बात बताई जाती है। यहां तक कि अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं दी गई।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे से वह अपनी पत्नी व अन्य परिजनों संग थाने पर बैठे रहे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाबत पूछने पर पुलिसकर्मी इधर-उधर की बात करते रहे। शाम चार बजे अफसरों से बात करने पर बताया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए एसएसपी कार्यालय में आवेदन व निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। पिता का आरोप है कि अमन ने किताब लेने के बहाने उनकी बेटी को बुलाया था।
विस्तार
कर्नलगंज के सादियाबाद में बीए की छात्रा की हत्या और सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी अमन के बरामद मोबाइल से अहम सबूत मिले हैं। आरोपी अमन मृतका से व्हाट्सएप चैट करता था और फोन पर बातचीत के दौरान उसके साथ गालीगलौज भी करता था।
चैट देखने से यह भी पता चला कि कुछ दिनों पहले दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी। लेकिन इधर कुछ दिनों से अमन ने फिर उससे बोलचाल शुरू कर दी थी। इसके अलावा हिरासत में लिए गए दीपक से पूछताछ में पता चला है कि अमन फोन पर बातचीत के दौरान छात्रा से गालीगलौच भी करता था।