सीबीआई की एक टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी थी तो दूसरी टीम मंगलवार की सुबह मठ पहुंच गई थी। सीबीआई की फोरेंसिक विंग ने मठ के उस कमरे में चार घंटे तक जांच की जहां महंत ने फांसी लगाई थी। टीम उनके निजी कक्ष में भी गई। वहां भी कई घंटे तक सीबीआई जांच करती रही।
सीबीआई टीम ने तीनों आरोपियों को आज ही कस्टडी रिमांड में लिया था। इसके बाद भी दिन में एक टीम सुबह मठ पहुंच गई थी। टीम सबसे पहले गेस्ट हाउस के उस कमरे में गई थी, जहां उनकी लाश फंदे से लटकी मिली थी। कमरे में सीबीआई चार घंटे तक रही। इसके बाद सीबीआई महंत के निजी कक्ष में गई। वहां भी टीम ने घंटों छानबीन की। सीबीआई की टीम ने इस दौरान सेवादारों से कुछ सवाल भी पूछे थे। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की फोरेंसिक जांच पूरी हो गई थी। आज कुछ वस्तुओं की दोबारा फोरेंसिक जांच की गई।
सीबीआई की एक टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी थी तो दूसरी टीम मंगलवार की सुबह मठ पहुंच गई थी। सीबीआई की फोरेंसिक विंग ने मठ के उस कमरे में चार घंटे तक जांच की जहां महंत ने फांसी लगाई थी। टीम उनके निजी कक्ष में भी गई। वहां भी कई घंटे तक सीबीआई जांच करती रही।
सीबीआई टीम ने तीनों आरोपियों को आज ही कस्टडी रिमांड में लिया था। इसके बाद भी दिन में एक टीम सुबह मठ पहुंच गई थी। टीम सबसे पहले गेस्ट हाउस के उस कमरे में गई थी, जहां उनकी लाश फंदे से लटकी मिली थी। कमरे में सीबीआई चार घंटे तक रही। इसके बाद सीबीआई महंत के निजी कक्ष में गई। वहां भी टीम ने घंटों छानबीन की। सीबीआई की टीम ने इस दौरान सेवादारों से कुछ सवाल भी पूछे थे। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की फोरेंसिक जांच पूरी हो गई थी। आज कुछ वस्तुओं की दोबारा फोरेंसिक जांच की गई।