न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 25 Apr 2019 01:36 AM IST
भाजपा ने प्रयागराज की दोनों संसदीय सीटों से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा के लिए आने वाले स्टार प्रचारकों को इस माह की बजाय अगले माह ही आने का आग्रह किया है। स्टार प्रचारकों ने भी संगठन के आग्रह पर अपना चुनावी कार्यक्रम में फेरबदल करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में 26 अप्रैल को प्रयागराज आ रही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। अब अगले माह सुषमा स्वराज प्रयागराज आएंगी। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का छह कई एवं पीएम मोदी का आठ मई को आने का कार्यक्रम है।
उधर फूलपुर संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी केशरी देवी पटेल और इलाहाबाद संसदीय सीट से डा. रीता बहुगुणा जोशी ने स्टार प्रचारकों की सूची भेजी है। अभी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का 29 मई को आने का कार्यक्रम आया है, लेकिन स्थानीय पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से छह मई को यहां आने का आग्रह किया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय पदाधिकारियों के आग्रह पर अमित शाह अब छह मई को ही आएंगे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक मई को कौशांबी और भदोही संसदीय सीट में चुनावी सभा की तैयारी है। इसके सप्ताह भर वे प्रयागराज में भी चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आ सकते हैं। हालांकि पार्टी के कुछ नेताओं का यह भी कहना है कि कौशांबी और भदोही में आयोजित चुनावी रैली के बाद पीएम आठ मई को शायद ही प्रयागराज आए।
उधर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सांसद हेमा मालिनी, हास्य कलाकार और भाजपा नेता राजू श्रीवास्तव आदि का भी मई के पहले सप्ताह में यहां आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। नगर अध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि राजू श्रीवास्तव कानपुर में मतदान के बाद यहां आ सकते हैं। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेंद्र देव पांडेय का कहना है कि पार्टी के पास स्टार प्रचारकों की लंबी फौज है। यहां की दोनों ही सीटों पर मतदान 12 मई को है। ऐसे में अगले माह ही सिलसिलेवार स्टार प्रचारकों की चुनावी सभाएं होंगी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहले ही कह चुके हैं कि वे प्रयागराज की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए आएंगे।
भाजपा ने प्रयागराज की दोनों संसदीय सीटों से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा के लिए आने वाले स्टार प्रचारकों को इस माह की बजाय अगले माह ही आने का आग्रह किया है। स्टार प्रचारकों ने भी संगठन के आग्रह पर अपना चुनावी कार्यक्रम में फेरबदल करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में 26 अप्रैल को प्रयागराज आ रही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। अब अगले माह सुषमा स्वराज प्रयागराज आएंगी। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का छह कई एवं पीएम मोदी का आठ मई को आने का कार्यक्रम है।
उधर फूलपुर संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी केशरी देवी पटेल और इलाहाबाद संसदीय सीट से डा. रीता बहुगुणा जोशी ने स्टार प्रचारकों की सूची भेजी है। अभी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का 29 मई को आने का कार्यक्रम आया है, लेकिन स्थानीय पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से छह मई को यहां आने का आग्रह किया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय पदाधिकारियों के आग्रह पर अमित शाह अब छह मई को ही आएंगे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक मई को कौशांबी और भदोही संसदीय सीट में चुनावी सभा की तैयारी है। इसके सप्ताह भर वे प्रयागराज में भी चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आ सकते हैं। हालांकि पार्टी के कुछ नेताओं का यह भी कहना है कि कौशांबी और भदोही में आयोजित चुनावी रैली के बाद पीएम आठ मई को शायद ही प्रयागराज आए।
उधर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सांसद हेमा मालिनी, हास्य कलाकार और भाजपा नेता राजू श्रीवास्तव आदि का भी मई के पहले सप्ताह में यहां आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। नगर अध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि राजू श्रीवास्तव कानपुर में मतदान के बाद यहां आ सकते हैं। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेंद्र देव पांडेय का कहना है कि पार्टी के पास स्टार प्रचारकों की लंबी फौज है। यहां की दोनों ही सीटों पर मतदान 12 मई को है। ऐसे में अगले माह ही सिलसिलेवार स्टार प्रचारकों की चुनावी सभाएं होंगी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहले ही कह चुके हैं कि वे प्रयागराज की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए आएंगे।