अमेठी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 65 लाभार्थियों ने पहली किस्त की धनराशि मिलने के बावजूद अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया है। विभाग की ओर से कई बार नोटिस भेजने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं कराने पर इन सभी को अंतिम नोटिस भेजा गया है। फिर भी निर्माण कार्य शुरू नहीं कराने पर पहली किस्त की धनराशि की ब्याज समेत वसूली की जाएगी।
शहरी क्षेत्र में झोपड़ी व छप्पर के नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों को पक्की छत मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) संचालित है। योजना के तहत प्रथम चरण में जिले के गौरीगंज, जायस, मुसाफिरखाना व अमेठी नगरीय क्षेत्र के 6,037 पात्रों का चयन किया गया था। इन सभी के बैंक खाते में आवास की प्रथम किस्त के रूप में 50-50 हजार रुपये भेजकर निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया गया था।
6,037 लाभार्थियों में से 5,972 ने आवास का निर्माण शुरू करा दिया। मगर 65 लाभार्थियों ने अब तक काम ही नहीं शुरू कराया। जबकि जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग की ओर से इन 65 लाभार्थियों को दो बार नोटिस जारी हो चुका है। स्थानीय निकाय प्रभारी एवं एडीएम कार्यालय से भी एक बार नोटिस भेजा गया है।
इसके बावजूद 65 लाभार्थियों ने आवास का निर्माण शुरू नहीं कराया है। ऐसे लोगों के खिलाफ डूडा सख्त रुख अपनाने जा रहा है। विभाग की ओर से इन सभी को निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए अंतिम नोटिस भेजा गया है। नोटिस में निर्माण कार्य शुरू नहीं कराने पर प्रथम किस्त की रकम की ब्याज समेत वसूली की चेतावनी दी गई है।
डूडा के प्रभारी पीओ सुरजीत सिंह का कहना है कि प्रथम किस्त पाने के बाद भी आवास का निर्माण शुरू नहीं कराने वाले लाभार्थियों को अंतिम नोटिस भेजा गया है। एक सप्ताह में निर्माण कार्य शुरू कराकर विभाग को अवगत कराने के लिए कहा गया है। इसके बावजूद निर्माण शुरू नहीं कराने पर रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी।