नगर के मोहल्ला भीमनगर का रहने वाला रामफल खेत पर श्रमिक ले जाने के लिए ट्रैक्टर को घर से निकालकर बैक कर रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर दीवार से टकरा गया और घर के आंगन में खेल रहा उसका चार वर्ष का बेटा जोगेश मलबे में दब गया।
आनन-फानन में उसे मलबे से निकाला गया और हसनपुर अस्पताल ले जाया गया।
यहां डाक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से घर में कोहराम मच गाया। मासूम की दादी और मां का रोते-रोते बुरा हाल था। बताया जाता है कि रामफल आलू खोदने के लिए टैक्टर से श्रमिक ले जाने की तैयारी कर रहा था।
केप्शन: उझारी के मोहल्ला भीमनगर में ट्रैक्टर से दीवार गिरने के बाद मासूम की मौत पर विलाप करते परिजन
नगर के मोहल्ला भीमनगर का रहने वाला रामफल खेत पर श्रमिक ले जाने के लिए ट्रैक्टर को घर से निकालकर बैक कर रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर दीवार से टकरा गया और घर के आंगन में खेल रहा उसका चार वर्ष का बेटा जोगेश मलबे में दब गया।
आनन-फानन में उसे मलबे से निकाला गया और हसनपुर अस्पताल ले जाया गया।
यहां डाक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से घर में कोहराम मच गाया। मासूम की दादी और मां का रोते-रोते बुरा हाल था। बताया जाता है कि रामफल आलू खोदने के लिए टैक्टर से श्रमिक ले जाने की तैयारी कर रहा था।
केप्शन: उझारी के मोहल्ला भीमनगर में ट्रैक्टर से दीवार गिरने के बाद मासूम की मौत पर विलाप करते परिजन