औरैया। बैंक से रुपये निकालकर लौट रहे किसान की बाइक की डिकी से टपपेबाजों ने 98 हजार रुपये पार कर दिए। किसान की शिकायत पर पुलिस बैंक शाखा के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। पढ़ीन गांव निवासी किसान प्रवीण ने पुलिस को बताया कि उसने सोमवार की दोपहर कानपुर रोड स्थित पीएनबी से 98 हजार रुपये निकाले और बाइक की डिकी में रख लिए।
रास्ते में वह दिबियापुर रोड पर बर्फ फैक्ट्री के पास स्थित एक दुकान से थ्रेसर खरीदने लगा। आरोप है कि इस बीच एक युवक उनसे बातें करने लगा। कुछ देर बाद जब वह डिकी से रुपये निकालने पहुंचा तो देखा कि रुपये नदारद थे।
पुलिस ने मंगलवार की शाम बैंक पहुंचकर आसपास के लगे कैमरों के फुटेज देखने शुरू किए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी का कहना है कि टप्पेबाजों को जल्द पकड़ा जाएगा।
औरैया। बैंक से रुपये निकालकर लौट रहे किसान की बाइक की डिकी से टपपेबाजों ने 98 हजार रुपये पार कर दिए। किसान की शिकायत पर पुलिस बैंक शाखा के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। पढ़ीन गांव निवासी किसान प्रवीण ने पुलिस को बताया कि उसने सोमवार की दोपहर कानपुर रोड स्थित पीएनबी से 98 हजार रुपये निकाले और बाइक की डिकी में रख लिए।
रास्ते में वह दिबियापुर रोड पर बर्फ फैक्ट्री के पास स्थित एक दुकान से थ्रेसर खरीदने लगा। आरोप है कि इस बीच एक युवक उनसे बातें करने लगा। कुछ देर बाद जब वह डिकी से रुपये निकालने पहुंचा तो देखा कि रुपये नदारद थे।
पुलिस ने मंगलवार की शाम बैंक पहुंचकर आसपास के लगे कैमरों के फुटेज देखने शुरू किए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी का कहना है कि टप्पेबाजों को जल्द पकड़ा जाएगा।