औरैया। तीसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन मंगलवार से शुरू होंगे। प्रत्याशी एक फरवरी तक नामांकन कर सकेंगे। दो फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच और चार फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। सोमवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया की सीसीटीवी और वीडियो रिकार्डिंग होगी। नामांकन कक्ष में प्रत्याशी और उसके दो प्रस्तावक ही एक समय में मौजूद रहेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने कहा कि कलक्ट्रेट के मुख्य गेट के पास सभी वाहन रोके जाएंगे। गेट के भीतर कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा। बैरीकेडिंग स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा। नामांकन कक्षों में सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा चुकी हैं। सीसीटीवी इस प्रकार लगाए गए हैं कि प्रवेश द्वार से लेकर नामांकन कक्ष के अंदर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की रिकार्डिंग हो सके। नामांकन कक्ष में वीडियोग्राफर भी मौजूद रहेगा।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी न्यायालय में औरैया विधानसभा सीट, अपर जिलाधिकारी न्यायालय में दिबियापुर विधानसभा सीट और अतिरिक्त जिलाधिकारी कार्यालय में बिधूना विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के नामांकन होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन 25 जनवरी से एक फरवरी तक होंगे। दो फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच, चार फरवरी तक नाम वापस लिए जाएंगे।
मुख्यालय गेट पर रहेगी कड़ी सुरक्षा
कलक्ट्रेट परिसर में नामांकन कक्षों के बाहर बैरीकेडिंग लगाने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। सोमवार देर शाम जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा के साथ ही पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीओ सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि कलक्ट्रेट के मुख्य रोड से ही किसी अनावश्यक व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए रोड से लेकर कलक्ट्रेट गेट तक पुलिस मुस्तैद रहेगी।
थानाप्रभारियों को दिए गए दिशा निर्देेश
एसपी अभिषेक वर्मा व एएसपी शिष्यपाल ने सोमवार को ककोर स्थित पुलिस मुख्यालय के सभागार में जिले के सभी सीओ, थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारियों के साथ विधानसभा चुनाव के संबंध में बैठक की। 25 जनवरी को जिले में होने वाले नामांकन को लेकर दिशा निर्देश दिए। एसपी ने सभी को नामांकन के संबंध में चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन करने के लिए निर्देशित किया। कोविड नियमों का पालन करने व कराने के भी निर्देश दिए।
औरैया। तीसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन मंगलवार से शुरू होंगे। प्रत्याशी एक फरवरी तक नामांकन कर सकेंगे। दो फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच और चार फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। सोमवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया की सीसीटीवी और वीडियो रिकार्डिंग होगी। नामांकन कक्ष में प्रत्याशी और उसके दो प्रस्तावक ही एक समय में मौजूद रहेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने कहा कि कलक्ट्रेट के मुख्य गेट के पास सभी वाहन रोके जाएंगे। गेट के भीतर कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा। बैरीकेडिंग स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा। नामांकन कक्षों में सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा चुकी हैं। सीसीटीवी इस प्रकार लगाए गए हैं कि प्रवेश द्वार से लेकर नामांकन कक्ष के अंदर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की रिकार्डिंग हो सके। नामांकन कक्ष में वीडियोग्राफर भी मौजूद रहेगा।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी न्यायालय में औरैया विधानसभा सीट, अपर जिलाधिकारी न्यायालय में दिबियापुर विधानसभा सीट और अतिरिक्त जिलाधिकारी कार्यालय में बिधूना विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के नामांकन होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन 25 जनवरी से एक फरवरी तक होंगे। दो फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच, चार फरवरी तक नाम वापस लिए जाएंगे।
मुख्यालय गेट पर रहेगी कड़ी सुरक्षा
कलक्ट्रेट परिसर में नामांकन कक्षों के बाहर बैरीकेडिंग लगाने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। सोमवार देर शाम जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा के साथ ही पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीओ सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि कलक्ट्रेट के मुख्य रोड से ही किसी अनावश्यक व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए रोड से लेकर कलक्ट्रेट गेट तक पुलिस मुस्तैद रहेगी।
थानाप्रभारियों को दिए गए दिशा निर्देेश
एसपी अभिषेक वर्मा व एएसपी शिष्यपाल ने सोमवार को ककोर स्थित पुलिस मुख्यालय के सभागार में जिले के सभी सीओ, थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारियों के साथ विधानसभा चुनाव के संबंध में बैठक की। 25 जनवरी को जिले में होने वाले नामांकन को लेकर दिशा निर्देश दिए। एसपी ने सभी को नामांकन के संबंध में चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन करने के लिए निर्देशित किया। कोविड नियमों का पालन करने व कराने के भी निर्देश दिए।