अयाना। कस्बे की एक महिला को आभूषण साफ करने का झांसा देकर टप्पेबाज उसके जेवरात लेकर भाग गए थे। ग्रामीणों ने टप्पेबाजों को दौड़ा कर मुरादगंज के पास पकड़ लिया था। आरोपियों के पास से पीड़ित महिला के आभूषण, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ था। मंगलवार को पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की और टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। वहां से आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
अयाना निवासी संतराम की पत्नी शकुंतला से सोमवार को दो युवकों झांसा देकर आभूषण झटक लिए थे। उसके बाद दोनों मौके से भाग निकले थे। इसकी सूचना अयाना पुलिस को देने के साथ ही ग्रामीणों ने पीछा करके मुरादगंज के पास दोनों टप्पेबाजों को पकड़ लिया था। इसी बीच अजीतमल थाना प्रभारी भोला प्रसाद मौके पर पहुंचे और टप्पेबाजों को हिरासत में ले लिया था।
उसके बाद से अयाना व अजीतमल थाने की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में गुडवर्क दिखाने में जुट गई। दोनों थानों की पुलिस के बीच खींचतान देख आला अफसरों ने हस्तक्षेप किया। उसके बाद अयाना थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। मंगलवार को थाना प्रभारी अयाना ने बताया कि पकड़े गए शातिरों ने अपना नाम नाव कोठी थाना नवा कोठी बेगुसराय बिहार निवासी सिकंदर और केतरी, थाना दनदारी बेगुसराय बिहार निवासी कन्हैया सोनी बताया है।
तलाशी के दौरान इनके पास दो अंगूठी, झाले जंजीर, मंगलसूत्र, बाला, झुमकी बरामद किए गए। सिकंदर के पास से 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस व बाइक बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग एक कंपनी का प्रोडेक्ट दिखा कर जेवर साफ करने की बात कहते थे। फिर मौका पाकर टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देर भाग जाते थे। दोनों ने कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के अमौली कुर्मियान गांव में टप्पेबाजी की घटना अंजाम देने स्वीकार किया है।
अयाना। कस्बे की एक महिला को आभूषण साफ करने का झांसा देकर टप्पेबाज उसके जेवरात लेकर भाग गए थे। ग्रामीणों ने टप्पेबाजों को दौड़ा कर मुरादगंज के पास पकड़ लिया था। आरोपियों के पास से पीड़ित महिला के आभूषण, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ था। मंगलवार को पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की और टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। वहां से आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
अयाना निवासी संतराम की पत्नी शकुंतला से सोमवार को दो युवकों झांसा देकर आभूषण झटक लिए थे। उसके बाद दोनों मौके से भाग निकले थे। इसकी सूचना अयाना पुलिस को देने के साथ ही ग्रामीणों ने पीछा करके मुरादगंज के पास दोनों टप्पेबाजों को पकड़ लिया था। इसी बीच अजीतमल थाना प्रभारी भोला प्रसाद मौके पर पहुंचे और टप्पेबाजों को हिरासत में ले लिया था।
उसके बाद से अयाना व अजीतमल थाने की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में गुडवर्क दिखाने में जुट गई। दोनों थानों की पुलिस के बीच खींचतान देख आला अफसरों ने हस्तक्षेप किया। उसके बाद अयाना थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। मंगलवार को थाना प्रभारी अयाना ने बताया कि पकड़े गए शातिरों ने अपना नाम नाव कोठी थाना नवा कोठी बेगुसराय बिहार निवासी सिकंदर और केतरी, थाना दनदारी बेगुसराय बिहार निवासी कन्हैया सोनी बताया है।
तलाशी के दौरान इनके पास दो अंगूठी, झाले जंजीर, मंगलसूत्र, बाला, झुमकी बरामद किए गए। सिकंदर के पास से 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस व बाइक बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग एक कंपनी का प्रोडेक्ट दिखा कर जेवर साफ करने की बात कहते थे। फिर मौका पाकर टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देर भाग जाते थे। दोनों ने कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के अमौली कुर्मियान गांव में टप्पेबाजी की घटना अंजाम देने स्वीकार किया है।