बलिया जिले के लालगंज क्षेत्र में लाल बालू के अवैध कारोबार से दहशत का माहौल बना हुआ है। रोजाना कहीं न कहीं बवाल हो रहा है। क्षेत्र के शिवपुर घाट से बालू लेकर आ रहा ट्रैक्टर सोमवार रात दीवार से टकरा गया। नाराज ग्रामीणों ने ड्राइवरों की पिटाई कर दी। मंगलवार सुबह खनन में संलिप्त लोग मौके पर पहुंचे और एक ग्रामीण की पिटाई करने के साथ फायरिंग भी की। लालगंज पुलिस गोली चलने की घटना से इनकार कर रही है। वहीं, सीओ ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच करने की बात कही है।
शिवपुर घाट से रात को लाल बालू लेकर आ रहे रहा ट्रैक्टर सेमरिया ढाला पर पास देने के चक्कर में गोरख प्रजापति के घर की दीवार से टकरा गया। गुस्साए ग्रामीणों ने रात में कई ट्रैक्टर ड्राइवरों को पीट दिया। करीब दो घंटे जाम की स्थिति रही। पुलिस ने ट्रैक्टर को हिरासत में लेकर किसी तरह मामले को दबा दिया।
ड्राइवरों के मार खाने से बौखलाए बालू व्यवसायी मंगलवार सुबह सेमरिया ढाले पर पहुंचे और राजू प्रजापति पुत्र गोरख प्रजापति की पिटाई कर दी। दहशत पैदा करने के लिए हवाई फायरिंग की। सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस ने मौके से भीड़ को हटाया।
लालगंज चौकी प्रभारी प्रभाकर शुक्ल ने गोली चलाने की बात को गलत बताया है। वहीं पीड़ित का आरोप है कि सूचना मैने पुलिस के आला अधिकारियों से लालगंज थाना व चौकी पर सूचना दे दी थी। इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी बैरिया आरके तिवारी ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर दी है। मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विस्तार
बलिया जिले के लालगंज क्षेत्र में लाल बालू के अवैध कारोबार से दहशत का माहौल बना हुआ है। रोजाना कहीं न कहीं बवाल हो रहा है। क्षेत्र के शिवपुर घाट से बालू लेकर आ रहा ट्रैक्टर सोमवार रात दीवार से टकरा गया। नाराज ग्रामीणों ने ड्राइवरों की पिटाई कर दी। मंगलवार सुबह खनन में संलिप्त लोग मौके पर पहुंचे और एक ग्रामीण की पिटाई करने के साथ फायरिंग भी की। लालगंज पुलिस गोली चलने की घटना से इनकार कर रही है। वहीं, सीओ ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच करने की बात कही है।
शिवपुर घाट से रात को लाल बालू लेकर आ रहे रहा ट्रैक्टर सेमरिया ढाला पर पास देने के चक्कर में गोरख प्रजापति के घर की दीवार से टकरा गया। गुस्साए ग्रामीणों ने रात में कई ट्रैक्टर ड्राइवरों को पीट दिया। करीब दो घंटे जाम की स्थिति रही। पुलिस ने ट्रैक्टर को हिरासत में लेकर किसी तरह मामले को दबा दिया।
ड्राइवरों के मार खाने से बौखलाए बालू व्यवसायी मंगलवार सुबह सेमरिया ढाले पर पहुंचे और राजू प्रजापति पुत्र गोरख प्रजापति की पिटाई कर दी। दहशत पैदा करने के लिए हवाई फायरिंग की। सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस ने मौके से भीड़ को हटाया।