अहरौला। थाना क्षेत्र के सोफीगढ़ गांव के सीवान में तीन चार दिनों पूर्व एक युवक को उसके दोस्तों ने पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसपी अनुराग आर्य ने अहरौला थाने में मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही आरोपी युवकों की तलाश का निर्देश दिया है।
अहरौला थाना क्षेत्र के सोफीगढ़ गांव निवासी सत्यम राजभर व मेहदवारा गांव निवासी मिंटू व करन आपस में दोस्त थे। सत्यम ने अपने किसी दोस्त की बहन का नंबर किसी और को दे दिया। जिसकी जानकारी होने पर मिंटू व करन ने सत्यम को सोफीगढ़ गांव के सीवान में तीन-चार दिन पूर्व पकड़ लिया और जम कर लाठी-डंडे से पिटाई कर दिया। इतना ही नहीं उसके कपड़े तक उतरवा कर दोनों युवकों ने सत्यम को लाठी से जमकर पीटा। जिसका वीडियो किसी ने बना दिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर युवक की पिटायी का वीडियो वायरल होते ही उसे एसपी अनुराग आर्य ने संज्ञान में लिया और एसओ अहरौला को मुकदमा पंजीकृत कर पिटाई करने वाले युवकों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। एसपी के निर्देश पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मिंटू व करन की तलाश की जा रही है।
सोशल मीडिया पर एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। जिसे संज्ञान में लेकर अहरौला थाने में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगा दी गई है। जल्द ही युवक को पीटने वालों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। - अनुराग आर्य, एसपी आजमगढ़।