बागपत में पुलिस ने राष्ट्र वंदना चौक पर तीन चिकित्सकों को सड़क पर गिराकर पीटा। उस वक्त चिकित्सक दिल्ली रोड से दूध लेकर सीएचसी लौट रहे थे। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने पिटाई करने के बाद उनको घसीटकर गाड़ी में डाला और कोतवाली में लाकर छोड़ दिया। इस घटना के विरोध में चिकित्सकों ने डीएम से मिलकर कार्रवाई की मांग की। वहीं, कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है।
बागपत सीएचसी पर तैनात डॉ. विकास प्रकाश, डॉ. मुकेश कुमार व उनके दोस्त डॉ. जीके सिंह बुधवार देर रात करीब एक बजे दिल्ली रोड से दूध लेकर लौट रहे थे। नगर के राष्ट्र वंदना चौक पर खड़े पुलिसकर्मियों ने उनकी गाड़ी की तलाशी ली और उनसे रात में घूमने का कारण पूछा। जिस पर उन्होंने बताया कि वे सरकारी चिकित्सक हैं और उनके कुछ दोस्त आ गए हैं। इसलिए वे उनके लिए दूध व खाने का सामान लेने आए हैं।
यह भी पढ़ें: चुनावी घमासान: चंद्रशेखर ने मेरठ की हॉट सीट पर खेला बड़ा दांव, चर्चित भूपेंद्र बाफर को बनाया प्रत्याशी, जानें क्यों है बदनाम
आरोप है कि इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उनसे गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने उनके साथ सड़क पर गिराकर मारपीट की। उनको घसीटकर गाड़ी में डालकर कोतवाली ले गए। पुलिस ने तीनों डॉक्टरों का मेडिकल परीक्षण कराया। इस मामले में चिकित्सकों ने गुरुवार को डीएम राजकमल यादव से मिलकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन पर कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी दी।
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2022: सपा ने बिजनौर में घोषित किए प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष ने की पुष्टि, यहां देखिए पूरी लिस्ट
वहीं, एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि पुलिसकर्मियों व चिकित्सकों के बीच कहासुनी की बात सामने आई है। इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
विस्तार
बागपत में पुलिस ने राष्ट्र वंदना चौक पर तीन चिकित्सकों को सड़क पर गिराकर पीटा। उस वक्त चिकित्सक दिल्ली रोड से दूध लेकर सीएचसी लौट रहे थे। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने पिटाई करने के बाद उनको घसीटकर गाड़ी में डाला और कोतवाली में लाकर छोड़ दिया। इस घटना के विरोध में चिकित्सकों ने डीएम से मिलकर कार्रवाई की मांग की। वहीं, कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है।
बागपत सीएचसी पर तैनात डॉ. विकास प्रकाश, डॉ. मुकेश कुमार व उनके दोस्त डॉ. जीके सिंह बुधवार देर रात करीब एक बजे दिल्ली रोड से दूध लेकर लौट रहे थे। नगर के राष्ट्र वंदना चौक पर खड़े पुलिसकर्मियों ने उनकी गाड़ी की तलाशी ली और उनसे रात में घूमने का कारण पूछा। जिस पर उन्होंने बताया कि वे सरकारी चिकित्सक हैं और उनके कुछ दोस्त आ गए हैं। इसलिए वे उनके लिए दूध व खाने का सामान लेने आए हैं।
यह भी पढ़ें: चुनावी घमासान: चंद्रशेखर ने मेरठ की हॉट सीट पर खेला बड़ा दांव, चर्चित भूपेंद्र बाफर को बनाया प्रत्याशी, जानें क्यों है बदनाम
आरोप है कि इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उनसे गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने उनके साथ सड़क पर गिराकर मारपीट की। उनको घसीटकर गाड़ी में डालकर कोतवाली ले गए। पुलिस ने तीनों डॉक्टरों का मेडिकल परीक्षण कराया। इस मामले में चिकित्सकों ने गुरुवार को डीएम राजकमल यादव से मिलकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन पर कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी दी।
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2022: सपा ने बिजनौर में घोषित किए प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष ने की पुष्टि, यहां देखिए पूरी लिस्ट
वहीं, एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि पुलिसकर्मियों व चिकित्सकों के बीच कहासुनी की बात सामने आई है। इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।