फखरपुर (बहराइच)। डीएपी के लिए किसान परेशान है। घंटों कतार में खड़े होने के बावजूद खाद नहीं मिल रही है। शनिवार को भेड़ी पालन समिति पर भी यही नजारा देखने को मिला। डीएपी उपलब्ध होने की सूचना पर सुबह से ही किसान पहुंच गए। इसी दौरान कतार में लगा एक किसान बेहोश होकर गिर गया। मौके पर मौजूद किसानों ने सचिव पर डीएपी वितरण में लापरवाही का आरोप लगाया है।
फखरपुर ब्लॉक की 13 समितियों पर खाद की किल्लत का सामना किसानों को करना पड़ रहा है। कई समितियों पर ताले लटक रहे हैं। शनिवार को भेड़ीपालन केंद्र पर डीएपी वितरण की सूचना मिलने पर काफी संख्या में किसान सुबह से ही कतार में लग गए। इसमें शिवराजपुर निवासी किसान नजीब भी शामिल था। सुबह नौ बजे से वह कतार में खड़ा था। दोपहर 12.45 तक कतार में खड़े रहने के कारण उसे चक्कर आ गया और वह बेहोश होकर गिर गया।
मौके पर मौजूद किसानों ने उसे घर भिजवाया। शिवराजपुर निवासी किसान मोहिद ने बताया कि सचिव डीएपी वितरण में पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहे हैं। मौके पर मौजूद अन्य किसानों ने बताया कि सचिव अपने चहेतों को ही डीएपी उपलब्ध करा रहे हैं। इस संबंध में एडीओ कोऑपरेटिव भूपेश कुमार ने बताया कि फखरपुर विकासखंड में 13 साधन सहकारी समितियां हैं। लगभग हर समिति पर 250 बोरी डीएपी व 50 बोरी एनपीके आई थी जो बांट दी गई।