बहराइच। निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए निर्दलीय प्रत्याशियों को बंदूक, जीप, गुल्ली-डंडा, छत का पंखा व मोमबत्ती के निशान से प्रचार प्रसार करना होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव में लड़ने वाले प्रत्याशियों को आवंटित होने वाले चुनाव चिन्हों की सूची जिला प्रशासन को भेज दी है। आयोग ने मान्यता प्राप्त 18 राजनैतिक दलों के चुनाव चिन्ह को छोड़कर अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए 39 और सभासद पद के प्रत्याशियों के लिए 42 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए है।
आयोग ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों में शामिल भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस, जनतादल राष्ट्रीय लोकदल, राजद, आप लोजपा समेत 18 दलों के चुनाव चिन्ह पूर्व की भांति ही रखे है। ऐसे समर्थित प्रत्याशी पार्टी को आवंटित चुनाव चिन्ह पर ही निकाय चुनाव लड़ सकेंगे। गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के लिए आयोग ने 164 चुनाव चिन्ह तय किए है। आयोग की तरफ से नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए शटल, अनार, अलाव और आदमी, पानी का नल, ऊन का गोला, कंघा, टेबल लैंप, गुल्ली डंडा, छत का पंखा, फरसा, शहनाई, तलवार, वायुयान, शंख, सुराही, स्कूटर, सैनिक, रिक्शा, लट्टू, वृक्ष, केले का पेड़, हथौड़ा व पानी की बोतल समेत कुल 39 चिन्ह चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।
इसी तरह सभासद पद के लिए निर्दल प्रत्याशियों को 42 चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे। इसमें अनाज ओसाता किसान, आम, इमली, ओखली, खड़ाऊ, गमला, कार, कलम व दावात, खजूर का पेड़, गाजर, किताब, कुल्हाड़ी, केला, तरकश, तराजू, चश्मा, गुलाम का फूल, तोप, मुकुट, डमरू, ढोलक, नाव, धान का पौधा, ड्रम, त्रिशूल, ताला चाभी, छाता इत्यादि शामिल हैं।