बहराइच। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले के 299 विद्यालयों की ओर से परीक्षा केंद्र बनाने के लिए आवेदन किया गया है। अब परिषद की ओर से इन्हीं विद्यालयों में से परीक्षा केंद्र चयनित कर सूची प्रकाशित की जाएगी। दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होने की संभावना है।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष 64058 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। बीते वर्ष इनकी संख्या 53575 थी। इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या में 10483 का इजाफा हुआ है। बीते सत्र में परीक्षाओं के आयोजन के लिए जनपद में 104 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। ऐसे में इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या में 10 हजार से अधिक की वृद्धि होने से परीक्षा केंद्रों की संख्या में भी वृद्धि होने का अनुमान है। प्रभारी डीआईओएस उदयराज ने बताया कि परीक्षा केंद्र आवंटन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर निर्धारित थी। परीक्षा केंद्र आवंटन के लिए 299 विद्यालयों की ओर से आवेदन किया गया था जिनका डेटा परिषद को भेज दिया गया है। अब परिषद की ओर से परीक्षा केंद्रों का आवंटन करते हुए आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। आपत्तियों की जांच कर अंतिम रूप से केंद्रों की सूची जारी कर दी जाएगी।