नानपारा (बहराइच)। नरायनपुरकला गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ नारेबाजी कर खाद्यान्न वितरण न करने का आरोप जड़ा है। ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भ्ीा की।
ग्रामीणों का आरोप है कि अक्तूबर में ग्रामवासियों द्वारा अंगूठा लगवा लिया गया और अनाज वितरण नहीं किया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कोटेदार द्वारा गेंहू न आने की बात कहकर वापस कर दिया गया। नवंबर बीतने वाला है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला। पूछने पर कोटेदार द्वारा बताया जाता है कि मेरा कोटा सस्पेंड कर दिया गया है। इसलिए खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि गल्ला मांगने पर कोटेदार का पति गाली देकर भगा देता है। इस मौके पर फरमान अली, आशाराम, हसरत अली, जावेद, छेदन, मिश्रीलाल, चंद्रभान समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।