बहराइच। शहर के दरगाह थाना क्षेत्र निवासी एक अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमले के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी न होने का उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने संज्ञान लिया है। मामले में काउंसिल के पूर्व चेयरमैन ने कहा कि अगर हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी न हुई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
शहर के मोहल्ला बख्शीपुरा निवासी अधिवक्ता अशोक मिश्रा को 16 नवंबर की देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी। गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता का इलाज लखनऊ के मेडिकल कालेज में चल रहा है। घटना के बाद जिला अधिवक्ता संघ लगातार विधि कार्य से विरत रहकर आंदोलित हैं। घटना में कार्रवाई न होने पर अब उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने गंभीरता से लिया है। काउंसिल के पूर्व चेयरमैन व सदस्य अजय कुमार शुक्ला ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पुलिस व जिला प्रशासन से हमलावरों की गिरफ्तारी कर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की मांग की है।