बहराइच। संविधान दिवस के मौके पर जनपद में कई स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सरकारी कर्मचारी से लेेकर नेताओं व शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों ने एकता और अखंडता की शपथ ली।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई। वक्ताओं ने भारतीय संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना होगा कि अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहेंगे। इस मौके पर सीआरओ अवधेश कुमार मिश्र, डिप्टी कलेक्टर पूजा यादव, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। नानपारा नगर के सुंदर शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल, जेपी गर्ल्स इंटर कॉलेज, श्री शंकर इंटर कॉलेज सहित विभिन्न विद्यालयों में संविधान दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों को शपथ दिलाई गई। सुंदर शिशु मंदिर में संविधान दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कोतवाली नानपारा परिसर में पुलिस कर्मियों को नीति का पाठ पढ़ाया गया। कैसरगंज में समस्त परिषदीय विद्यालयों में संविधान दिवस उमंग और उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक मास्टर रफीक, श्याम सुंदर, जीतेंद्र कुमार और छात्र मौजूद रहे। कांग्रेस भवन सभागार में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस पर डॉ. भीम राव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर संविधान की शपथ ली गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र, अब्दुल मुईद चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मुकुंद जी शुक्ल शेरा, सुनील सिंह, फजल खान, जगदीश सिंह, अमर नाथ शुक्ल, आशुतोष मिश्रा आदि मौजूद रहे।