बहराइच। जिले के किसानों को खाद मिल नहीं पा रही है, लेकिन सीमा पार तस्करी जारी है। सोमवार को कृषि विभाग व एसएसबी की संयुक्त टीम के छापे में यह असलियत उजागर हुई। सीमा के पास स्थित एक दुकान से भारी मात्रा में खाद बरामद हुई जिसे अवैध तरीके से नेपाल भेजा जाना था। सीमा के पांच किलोमीटर के दायरे में खाद-बीज की दुकान के लिए लाइसेंस न देने का प्रावधान है। इसके बावजूद यह दुकान अवैध तरीके से चल रही थी। दुकान सील कर दुकानदार पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं, बिना लाइसेंस चल रही एक दूसरी दुकान से भी भारी मात्रा में खाद मिली है। इसे भी नेपाल भेजा जाना था। दुकान सील कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। खाद की एक अन्य दुकान भी खाद बिक्री व ई-पॉश मशीन में अंतर मिलने पर सील कर दी गई। दुकानदार से जवाब मांगा गया है। इसके अलावा जांच में प्रपत्र दुरुस्त न मिलने पर बीज की तीन दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।
सोमवार को जिला कृषि अधिकारी सतीश पांडेय व एसएसबी की संयुक्त टीम ने मिहींपुरवा के भग्गड़िया बाजार में छापा मारा। यहां सीमा से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित डब्ल्यू जायसवाल की दुकान में भारी मात्रा में खाद डंप मिली। इसे अवैध तरीके से नेपाल भेजा जाना था। दुकान सील कर डब्ल्यू जायसवाल पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कृषि अधिकारी ने बताया कि दुकान से 90 बोरी यूूरिया, 18 बोरी एसएसपी, चार बोरी डीएपी, पांच बोरी सुपर फॉस्फेट, दो बोरी एमओपी, 10 बाल्टी रामबाण व पांच बोरी जिंक बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है कि यह तस्करी कब से हो रही थी। दुकान से चार नमूने भी भरे गए हैं। वहीं, सीमा से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित मनगौड़िया में भी बिना लाइसेंस चलती मिली एक दुकान से 52 बोरी यूरिया, 28 बोरी एसएसपी, 12 बोरी कैल्शियम सल्फेट, नौ बाल्टी शक्तिमान उर्वरक, 15 पैकेट सल्फर, 10 पैकेट पावर, चार मोनो गोल्ड बरामद हुआ है। दुकान सील कर मालिक सत्तार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है। पांच नमूने भी जांच के लिए भरे गए हैं।
अभियान के दौरान भग्गड़िया की कई अन्य दुकानों में भी अनियमितता पाई गई। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि श्याम जायसवाल, गौरव जायसवाल व उदय प्रकाश तिवारी की बीज की दुकान में अनियमितता मिली। बिक्री रजिस्टर, बीज उपलब्धता चार्ट व रखरखाव दुरुस्त नहीं मिला। दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। वहीं, मिहींपुरवा के चोरवा स्थित सुरेंद्र खाद भंडार में काफी गड़बड़ी मिली। खाद बिक्री व ई-पॉश मशीन में भारी अंतर मिला। दुकान को सील कर लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।
खाद तस्करी की जानकारी मिली थी। इसी आधार पर छापा मारा गया। जांच में सूचना सही निकली। सीमा के पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित एक दुकान से भारी मात्रा में खाद बरामद हुई। शुरुआती पूछताछ में दुकानदार ने भी तस्करी की बात स्वीकार की है। एक अन्य दुकान से भी तस्करी के लिए भारी मात्रा में रखी गई खाद बरामद हुई है।
-सतीश पांडेय, जिला कृषि अधिकारी