रुपईडीहा/उर्रा/ फखरपुर(बहराइच)। सड़क हादसों में दो वर्षीय मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक युवक को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर, लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के बोटन कुट्टी निवासी अच्छेलाल पाल सोमवार को अपने दो वर्ष के बेटे अभिषेक के साथ परसीपुरवा चौराहा आए थे। इसी दौरान हरखाप़ुर-गूढ़ मार्ग पर एक चार पहिया वाहन ने अभिषेक को टक्कर मार दी जिससे मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मुर्तिहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, रुपईडीहा थाना क्षेत्र के चकिया जंगल जाने वाले मार्ग पर रविवार को रंजीतबोझा गांव के बाइक की टक्कर से रंजीतबोझा निवासी बुजुर्ग सीताराम रैदास (75) जख्मी हो गए। सीताराम दोंदरा नाले के पास स्थित सखुआ बाबा के आश्रम जा रहे थे। इलाज के लिए उन्हें रुपईडीहा ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में मौत हो गई। वहीं, फखरपुर थाना क्षेत्र में बहराइच-लखनऊ मार्ग पर रविवार की रात बाइक से घर वापस जा रहे पकौड़ी निवासी हिमांशु (24) को एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा ने उन्हें एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां से चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर, लखनऊ रेफर कर दिया।