बहराइच। श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामलीला कमेटी की ओर से सोमवार को राम विवाह शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शहर में कई जगह राम विवाह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। लोगों ने पुष्पवर्षा भी की। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। शोभायात्रा नगर के पीपल चौराहे से घंटाघर, छोटी बाजार, गुरुनानक चौक, चित्रगुप्त चौक व छावनी चौराहा होते हुए पंचायती मंदिर पहुंची।
कमेटी के अध्यक्ष श्याम करण टेकरीवाल ने बताया कि कमेटी के सहयोग से राम परिवार मित्र मंडली की ओर से पांच कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन भी किया गया। यात्रा में हरीश गुप्ता, संतोष अग्रवाल, अमरेंद्र, अंकित, जय अग्रवाल, मुकुट बिहारी, सुनील श्रीवास्तव, डिंपल जैन, देवेंद्र कुमार मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, अयोध्या प्रसाद अवस्थी, आशीष सिंह आदि मौजूद रहे।