नानपारा (बहराइच)। साइबर ठगों ने इलेक्ट्रॉनिक सामान का कारोबार करने वाले एक व्यापारी के खाते से 45 हजार रुपये उड़ा दिए। दुकानदार पुलिस के पास पहुंचा और तहरीर दी। पुलिस ने मामला साइबर सेल को स्थानांतरित करते हुए जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।
नानपारा थाना क्षेत्र के मोहल्ला पड़ाव निवासी अनीस अहमद की नानपारा-इमामगंज मार्ग पर इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है। अनीस ने बताया कि सोमवार देर शाम उसके मोबाइल पर कॉल आई। दूसरी तरफ से बोल रहे शख्स ने बताया कि वह एसएसबी शिविर, नानपारा से बोल रहा है। उसे इलेक्ट्रॉनिक का कुछ सामान चाहिए। अनीस ने सामान पैक कर बिल बना लिया। इसके बाद दूसरे नंबर से अनीस को फिर से कॉल आई। दूसरी तरफ से बोल रहे शख्स ने एसएसबी अधिकारी के रूप में परिचय देते हुए कहा कि उसने क्यूआर कोड भेजा है जिसे स्कैन कर एक रुपया भेज दें। इसके बाद वह सारे सामान का ऑनलाइन भुगतान कर देंगी। अनीस का कहना है कि पता नहीं कैसे वह उसकी बातों में आ गए। जैसे ही एक रुपया भेजा तो पहले बीस हजार और उसके बाद 25 हजार रुपये खाते से कट गए। इसके बाद अनीस ने थाने में तहरीर देकर घटना के खुलासे की मांग की। निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि साइबर सेल को जांच सौंप दी गई है। शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा।