बहराइच। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर मंगलवार को कर्मचारियों व अधिकारियों ने मांगों के समर्थन में कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। इस दौरान धरना-प्रदर्शन करते हुए निजीकरण के प्रयास बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी गई।
समिति के संयोजक इंजीनियर नीरज पटेल की अगुवाई में बिजली कर्मचारी व अधिकारी मालगोदाम रोड स्थित बिजली कार्यालय के परिसर में एकत्र हुए। यहां सभी ने कार्य बहिष्कार की घोषणा कर नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। नीरज पटेल ने कहा कि ऊर्जा विभाग का शीर्ष प्रबंधन कर्मचारियों व अधिकारियों की न्यायसंगत मांगों को लगातार अनदेखा करने में लगा है। सरकार की छवि खराब करने की कोशिश हो रही है। सहसंयोजक सुशील कुमार गोस्वामी ने कहा कि सभी संवर्ग के कर्मचारियों के लिए पूर्व में लागू की गई एसीपी व्यवस्था बहाल करने में हीलाहवाली की जा रही है। संगठन की मांगों को लगातार अनदेखी करने से आक्रोश है। इस मौके पर एसडीओ विजय कुमार, आनंद सिंह, जेई संजय कुमार, राज्य विद्युत प्राविधिक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र मौर्या, जेपी तिवारी आदि मौजूद रहे।