रुपईडीहा (बहराइच)। चकिया जंगल में मंगलवार को लकड़ी बीनने गए बालक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। बुधवार को बालक का शव बरामद हुआ। वन व पुलिस विभाग की टीम ने उसके परिवारवालों को सूचना दी। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रुपईडीहा थाना क्षेत्र के बक्शी गांव निवासी अरमान (12) मंगलवार को चकिया जंगल में लकड़ी बीनने गया था। शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह सूचना मिली कि चकिया रेंज के कंपार्टमेंट 14 में एक बालक का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। देखने से लग रहा था कि तेंदुए ने बालक को शिकार बनाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएफओ संजय शर्मा ने बताया कि शव को देखने से साफ पता चल रहा है कि तेंदुए के हमले से बालक की मौत हुई है। ग्रामीणों से जंगल में न जाने की अपील लगातार की जा रही है।
दो दिन पहले रुपईडीहा रेंज के करिंगा गांव निवासी 10 वर्षीय अंचल जंगल किनारे बकरी चरा रही थी। जंगल से निकल कर आए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया था। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो तेंदुआ भाग गया। बालिका को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज में टेपरा गांव निवासी सीमा (12) खेत में मिर्च तोड़ने गई थी। इसी दौरान जंगल से निकले तेंदुए ने बालिका पर हमला कर दिया था। हमले में उसकी मौत हो गई थी।