तेजवापुर (बहराइच)। हरदी थाना क्षेत्र के रमपुरवा चौकी क्षेत्र में रविवार को बालिका को ट्रक ने रौंद दिया। घटनास्थल पर ही बालिका की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये ड्राइवर व वाहन को हिरासत में लेकर थाने लाई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा रेहुआ निवासी विनीता अपनी छह वर्षीय बालिका सिमरन के साथ सब्जी व अन्य घरेलू सामान खरीदने रविवार की सुबह रमपुरवा चौकी स्थित बाजार आई थी। विनीता सड़क किनारे सामान खरीद रही थी। तभी उसकी बेटी सड़क पार करने लगी। इसी दौरान सीतापुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार डीसीएम ने उसे कुचल दिया। जिससे मौके पर ही मासूम की मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार होने की कोशिश में था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक व चालक को हिरासत में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। हरदी थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि तहरीर मिलते ही चालक पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।