बहराइच। 14 दिन बाद एक बार फिर से लगभग तीन माह के लिए इंटरसिटी ट्रेन का संचालन बंद कर दिया जाएगा। रेलवे द्वारा कोहरे के कारण ट्रेन को बंद करने का फैसला लिया गया है। ट्रेन बंद होने से अब यात्रियों को महंगा किराया देकर वाराणसी जाना पड़ेगा। ट्रेन का संचालन आगामी 28 फरवरी 2023 तक बंद रहेगा।
बहराइच से वाराणसी के लिए बीते 22 अगस्त से ट्रेन का संचालन शुरू हुआ था। इंटरसिटी ट्रेन के संचालन से जिलेवासियों को काफी राहत मिली थी, हालांकि यह राहत काफी दिन तक यात्रियों को नहीं मिल सकी। बीच-बीच में किसी न किसी कारण से ट्रेन का संचालन रोका गया। अभी बीते 17 नवंबर से ही ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है। संचालन को 10 दिन ही पूरे हुए हैं कि सूचना आ गई कि दो दिसंबर से ट्रेन का संचालन फिर से रोक दिया जाएगा।
ट्रेन के संचालन रूकने की सूचना पर यात्री काफी मायूस है। शहर निवासी रमेश व दिनेश कहते हैं कि ट्रेन चलने से काशी विश्वनाथ के दर्शन में काफी राहत मिल जाती है। रास्ते में अयोध्या में भी लोग दर्शन करने जाते हैं, लेकिन जब ट्रेन बंद हो जाएगी तो श्रद्धालुओं को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी और महंगा किराया देकर जाना पड़ेेगा।
स्टेशन मास्टर गौरव श्रीवास्तव बताते हैं कि अब ठंड बढ़ने लगी है। सुबह व शाम को कोहरा होने लगा है। आने वाले समय में कोहरा और अधिक होने लगेगा। जिसको देखते हुए रेलवे ने बहराइच से वाराणसी चलने वाली ट्रेन को आगामी 28 फरवरी तक बंद करने का फैसला लिया है।
अब करना पड़ेगा दिक्कतों का सामना
बहराइच से वाराणसी के लिए सीधे सिर्फ दो ही बसें हैं। एसी जनरथ बस शाम 6:00 बजे रवाना होती है और रोडवेज बस शाम 07:30 बजे रवाना होती है। इसके बाद कोई बस सीधी सेवा के लिए नहीं है। यही नहीं इसमें यात्री को किराया भी अधिक देना पड़ेेगा।
संचालन व बंद पर एक नजर-
22 अगस्त - पहली बार बहराइच से वाराणसी के लिए ट्रेन का संचालन हुआ।
23 सितंबर - वाराणसी डिवीजन में नान इंटरलॉकिंग का काम होने के कारण बंद कर दिया गया।
04 अक्तूबर - ट्रेन चलने की सूचना मिली, लेकिन काम पूरा न होने के कारण संचालन नहीं हो सका।
17 नवंबर - वाराणसी डिवीजन में यार्ड का काम पूरा होने के बाद ट्रेन का संचालन शुरू किया गया।
बस व ट्रेन के किराये पर एक नजर -
वाहन सामान्य एसी
बस 400 650
ट्रेन 115 465