बहराइच। कटरा बहादुरगंज गांव में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि दहेज में चार पहिया वाहन की मांग पूरी न होने पर पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
दरगाह थाना क्षेत्र के कटरा बहादुरगंज गांव निवासी पूजा देवी (24) पत्नी मनीष कुमार की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता के भाई सुखनंदन ने बताया कि चार साल पहले बहन की शादी हुई थी। शादी के बाद से ही चार पहिया वाहन की मांग की जाने लगी थी।
भाई ने बताया कि शनिवार को भी दहेज की मांग को लेकर विवाद हुआ। उसमें बहन की इतनी पिटाई कर दी गई कि उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरगाह थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।