वर्ष-2022 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पुलिस महकमें में भी हलचल शुरू हो गई है। डीआईजी अखिलेश कुमार ने बलिया में तीन साल से जमे पुलिसकर्मियों को मंडल के अन्य जनपदों में स्थानांतरित कर दिया है।
बलिया से 22 इंस्पेक्टरों का तबादला आजमगढ़ और मऊ जिले के लिए किया गया है। वहीं, आजमगढ़ से 14 और मऊ से छह इंस्पेक्टरों को बलिया भेजा गया है। जिले से स्थानांतरित किए गए कई इंस्पेक्टर लोकसभा चुनाव से पहले ही आजमगढ़ से बलिया आए थे। उनको विधानसभा चुनाव से पहले बलिया से फिर आजमगढ़ भेजा गया है।
वर्ष-2022 में प्रदेश सरकार के पांच साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे में विधानसभा चुनाव होना तय है। सियासी दल भी चुनावी मोड में आ गए हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। तीन साल से ज्यादा समय से जमे पुलिसकर्मियों को हटाया जा रहा है। डीआईजी कार्यालय से जारी की गई सूची में कई इंस्पेटर ऐसे हैं जो वर्तमान में थाना संभाल रहे थे।
चुनावी तैयारियों के मद्देनजर आपरेशन शुरू होने से पुलिसकर्मियों की बेचैनी है। डीआईजी अखिलेश कुमार ने बताया कि चुनाव के लिए पारदर्शी कार्रवाई में समय लगता है। इसकी शुरुआत हो चुकी है।
ये इंस्पेक्टर जाएंगे गैर जनपद
बलिया से 22 इंस्पेक्टरों का तबादला आजमगढ़ और मऊ जनपद के लिए किया गया है। जनपद से मऊ भेजे गए इंस्पेक्टरों में अनिल चंद्र तिवारी, शत्रुंजय कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, पंकज त्रिपाठी, वीरेंद्र कुमार यादव, समर बहादुर, सौरव कुमार राय, अशोक चंद्र दुबे, सुनील कुमार सिंह, हरिराम मौर्य, शैलेश सिंह, नागेश उपाध्याय, योगेश यादव, सुभाष चंद्र यादव, राकेश कुमार सिंह शामिल हैं। आजमगढ़ भेजे गए इंस्पेटक्टरों में शशिमौली पांडेय, सियाराम यादव, राजेश कुमार सिंह, योगेंद्र बहादुर सिंह, समीम अली सिद्दीकी, यादवेंद्र प्रसाद पांडेय, द्वारिका प्रसाद पांडेय शामिल हैं।
इन इंस्पेक्टरों की होगी आमद
आजमगढ़ से 14 इंस्पेक्टरों विनोद कुमार सिंह, रामायण प्रसाद. श्रीधर पांडेय, नंद कुमार तिवारी, ज्ञानू प्रिया, केशव प्रसाद द्विवेदी, राकेश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, राजेश कुमार मिश्रा, अनवर अली खान, सुनीलचंद तिवारी, संजय कुमार सिंह, शिवशंकर सिंह, राकेश कुमार सिंह को बलिया भेजा गया है। मऊ जनपद से छह इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, चंद्र भास्कर द्विवेदी, निहार नंदन कुमार, अनिता कुमारी, राजेश प्रसाद, पंकज कुमार सिंह को बलिया भेजा गया है।
11 उपनिरीक्षक भी आएंगे
मऊ से 11 उप निरीक्षकों को बलिया जनपद भेजा गया है। इसमें अमरनाथ यादव, जयप्रकाश सिंह, मुन्नालाल यादव, रंग बहादुर सिंह, देवेंद्र कुमार, राधेश्याम सरोज, विकास यादव, रामसकल यादव, चंद्रभूषण पांडेय, शिवमूर्ति तिवारी, पन्नालाल शामिल हैं।
विस्तार
वर्ष-2022 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पुलिस महकमें में भी हलचल शुरू हो गई है। डीआईजी अखिलेश कुमार ने बलिया में तीन साल से जमे पुलिसकर्मियों को मंडल के अन्य जनपदों में स्थानांतरित कर दिया है।
बलिया से 22 इंस्पेक्टरों का तबादला आजमगढ़ और मऊ जिले के लिए किया गया है। वहीं, आजमगढ़ से 14 और मऊ से छह इंस्पेक्टरों को बलिया भेजा गया है। जिले से स्थानांतरित किए गए कई इंस्पेक्टर लोकसभा चुनाव से पहले ही आजमगढ़ से बलिया आए थे। उनको विधानसभा चुनाव से पहले बलिया से फिर आजमगढ़ भेजा गया है।
वर्ष-2022 में प्रदेश सरकार के पांच साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे में विधानसभा चुनाव होना तय है। सियासी दल भी चुनावी मोड में आ गए हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। तीन साल से ज्यादा समय से जमे पुलिसकर्मियों को हटाया जा रहा है। डीआईजी कार्यालय से जारी की गई सूची में कई इंस्पेटर ऐसे हैं जो वर्तमान में थाना संभाल रहे थे।