चिलकहर। खरवार व गोंड़ जाति के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। जिस तरह समाजवादी पार्टी ने सरकार बनने पर अनुसूचित जनजाति का दर्जा देकर समाज मे राजनितिक भागीदारी दी थी। उसे कभी समाप्त नहीं होने दिया जायेगा।
प्रदेश में सरकार बनते ही भाजपा सरकार के गलत कार्यों के अध्यादेश को वापस कराया जायेगा। यह बातें बलिया लोकसभा प्रभारी सनातन पांडेय ने मीरा मेमोरियल महाविद्यालय पांडेयपुर पर खरवार व गोंड समाज के लोगों के कार्यक्रम में रविवार को कही। कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कटिबद्ध हैं। जाति प्रमाण पत्र हर हाल में बनेगा। इस मौके पर संजय यादव, नमोनारायण सिंह, रितेश खरवार, कमलेश खरवार, राघवेंद्र खरवार, जेपी खरवार, अजय खरवार, संतोष खरवार आदि रहे। अध्यक्षता लालता खरवार व संचालन पीएस खरवार ने किया।
चिलकहर। खरवार व गोंड़ जाति के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। जिस तरह समाजवादी पार्टी ने सरकार बनने पर अनुसूचित जनजाति का दर्जा देकर समाज मे राजनितिक भागीदारी दी थी। उसे कभी समाप्त नहीं होने दिया जायेगा।
प्रदेश में सरकार बनते ही भाजपा सरकार के गलत कार्यों के अध्यादेश को वापस कराया जायेगा। यह बातें बलिया लोकसभा प्रभारी सनातन पांडेय ने मीरा मेमोरियल महाविद्यालय पांडेयपुर पर खरवार व गोंड समाज के लोगों के कार्यक्रम में रविवार को कही। कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कटिबद्ध हैं। जाति प्रमाण पत्र हर हाल में बनेगा। इस मौके पर संजय यादव, नमोनारायण सिंह, रितेश खरवार, कमलेश खरवार, राघवेंद्र खरवार, जेपी खरवार, अजय खरवार, संतोष खरवार आदि रहे। अध्यक्षता लालता खरवार व संचालन पीएस खरवार ने किया।