17वीं लोकसभा में बांदा-चित्रकूट की नुमाइंदगी दोनों जिलों के मतदाताओं ने एक बार फिर भाजपा को सौंप दी है। लगातार दूसरी बार भाजपा ने इस सीट पर विजय हासिल की है। भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल ने 4,77,926 वोट (47 फीसदी) हासिल किए हैं। यह अब तक सबसे बड़ा रिकार्ड है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी और प्रयागराज से भाजपा सांसद श्यामाचरण गुप्त को 58,938 वोटों से पराजित किया। श्यामाचरण को 4,18,988 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी बाल कुमार पटेल को मात्र 75,438 वोट मिले और वे तीसरे स्थान पर रहे।
मंडी समिति परिसर में गुरुवार को हुई मतगणना में बांदा-चित्रकूट सीट के बांदा सदर, बबेरू और नरैनी और हमीरपुर में शामिल तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती हुई। कुल 32 राउंड में वोट गिने गए। भाजपा प्रत्याशी ने पहले ही राउंड से बढ़त शुरू कर दी। बढ़त का सिलसिला हर राउंड में जारी रहा। हर राउंड में भाजपा ने गठबंधन या कांग्रेस को पछाड़ा। देर शाम 32 राउंड पूरे होने के बाद रिटर्निंग आफीसर/डीएम हीरालाल और निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक बख्तावर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी को निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र सौंपा। बांदा-चित्रकूट संसदीय सीट पर कुल 10,15,299 वोट पड़े।
जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल लाव लश्कर, बाजे गाजे और आतिशबाजी के बीच पुलिस की कड़ी सुरक्षा में देर शाम संकट मोचन मंदिर पहुंचे और माथा टेका। विधायक प्रकाश द्विवेदी, चंद्रपाल कुशवाहा, राजकरन कबीर, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह चौहान, संथसदीय क्षेत्र प्रभारी बालमुकुंद शुक्ल आदि शामिल रहे।
17वीं लोकसभा में बांदा-चित्रकूट की नुमाइंदगी दोनों जिलों के मतदाताओं ने एक बार फिर भाजपा को सौंप दी है। लगातार दूसरी बार भाजपा ने इस सीट पर विजय हासिल की है। भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल ने 4,77,926 वोट (47 फीसदी) हासिल किए हैं। यह अब तक सबसे बड़ा रिकार्ड है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी और प्रयागराज से भाजपा सांसद श्यामाचरण गुप्त को 58,938 वोटों से पराजित किया। श्यामाचरण को 4,18,988 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी बाल कुमार पटेल को मात्र 75,438 वोट मिले और वे तीसरे स्थान पर रहे।
मंडी समिति परिसर में गुरुवार को हुई मतगणना में बांदा-चित्रकूट सीट के बांदा सदर, बबेरू और नरैनी और हमीरपुर में शामिल तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती हुई। कुल 32 राउंड में वोट गिने गए। भाजपा प्रत्याशी ने पहले ही राउंड से बढ़त शुरू कर दी। बढ़त का सिलसिला हर राउंड में जारी रहा। हर राउंड में भाजपा ने गठबंधन या कांग्रेस को पछाड़ा। देर शाम 32 राउंड पूरे होने के बाद रिटर्निंग आफीसर/डीएम हीरालाल और निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक बख्तावर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी को निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र सौंपा। बांदा-चित्रकूट संसदीय सीट पर कुल 10,15,299 वोट पड़े।
जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल लाव लश्कर, बाजे गाजे और आतिशबाजी के बीच पुलिस की कड़ी सुरक्षा में देर शाम संकट मोचन मंदिर पहुंचे और माथा टेका। विधायक प्रकाश द्विवेदी, चंद्रपाल कुशवाहा, राजकरन कबीर, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह चौहान, संथसदीय क्षेत्र प्रभारी बालमुकुंद शुक्ल आदि शामिल रहे।