विद्युतकर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी
बिजनौर। मांगों के समर्थन में विद्युत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार व धरना-प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। कार्य बहिष्कार से जनपद की आठों विद्युत डिविजन में एक दिन में साढ़े तीन करोड़ रुपये की बिल वसूली प्रभावित हो रही है। दो दिन में करीब सात करोड़ रुपये की बिजली बिल वसूली प्रभावित हुई।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेशीय आह्वान पर जनपद शाखा बिजनौर के बैनर तले समस्त विद्युत कर्मचारी एवं अधिकारी कार्य बहिष्कार पर हैं। सभी कर्मचारी व अधिकारी बुधवार को आवास-विकास स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर एकत्र हुए, यहां उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने पर वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगों का निदान नहीं होता है। तब तक कार्य बहिष्कार आंदोलन लगातार जारी रहेगा। वक्ताओं ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों पर चर्चा की। संयोजक विद्युत संघर्ष समिति शाखा बिजनौर व अधिशासी अधिकारी पंकज शर्मा की अध्यक्षता में हुए धरने पर अधीक्षण अभियंता बिजनौर निरंजन कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता धामपुर राजेंद्र प्रसाद, अधिशासी अभियंता पंकज शर्मा, आरपी सिंह, अरुण कुमार, उपखंड अधिकारी दयाशंकर यादव, तुषार राय, संजय सिंह यादव, विकास कुमार, विवेक विश्वकर्मा, मलखान सिंह, विक्रम सिंह, रामकेश, विश्राम सिंह यादव, तरंग शर्मा, सचिन रस्तोगी, अवर अभियंता रंजीत मौर्या, दिग्विजय, कुलदीप कुमार, निर्मल कुमार, लोकेंद्र कुमार, भीम सिंह, जितेंद्र सिंह, टीकम सिंह, जगदीश, शरद कुमार , नवनीत कुमार, गजराज सिंह आदि उपस्थित रहे।