बदायूं। गुन्नौर इलाके में रविवार शाम बाइकों की भिड़ंत में 73 वर्षीय जोगदत्त शर्मा की मौत हो गई। वह राजघाट से गंगा स्नान करके लौट रहे थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।
बुजुर्ग जोगदत्त शर्मा बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव परौली के रहने वाले थे। वह रविवार दोपहर बाइक से गंगा स्नान करने गुन्नौर इलाके में राजघाट गए थे। शाम के समय वह घर लौट रहे थे। उस दौरान वह हेलमेट नहीं लगाए थे। बताते हैं कि उनकी बाइक संभल जिले के गुन्नौर इलाके सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। हादसे में जोगदत्त गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गुन्नौर पुलिस ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया था। सूचना पर पहुंचे परिवार वाले उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज ले आए। जहां देर रात उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना पर पहुंची बिल्सी पुलिस ने सोमवार दोपहर उनके शव का पोस्टमार्टम करा दिया। परिवार वाले उनके शव को घर ले गए हैं।