इस्लामनगर (बदायूं)। थाना क्षेत्र के सभानगर गांव में एक ट्रैक्टर पर सड़क किनारे खड़ा पेड़ गिर गया, जिससे दबकर 26 वर्षीय ड्राइवर गौरव कुमार की मौत हो गई। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।
हादसा सोमवार रात हुआ। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम सभानगर निवासी गौरव कुमार पुत्र हेत सिंह अपना ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने जा रहा था। वह ट्रैक्टर लेकर गांव के बाहर पहुंचा था तभी सड़क किनारे खड़ा एक पेड़ उसके कल्टीवेटर में अटक गया। गौरव ने कल्टीवेटर निकालने की कोशिश की। तभी पेड़ जड़ से टूटकर उसके ऊपर जा गिरा। पेड़ गिरने से गौरव उसके नीचे दब गया। हादसा देखकर आसपास खेतों में मौजूद लोग दौड़कर आ गए। युवक के परिवार वाले भी वहां पहुंच गए। जैसे-तैसे पेड़ हटाकर युवक को निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार वाले युवक का शव घर ले गए थे। बाद में उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी। इससे पुलिस मौके पर पहुंच गई। मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया गया। युवक की मौत से उसके परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।