बदायूं। छह दिसंबर को मथुरा में हनुमान चालीसा के पाठ का ऐलान करने पर पुलिस सतर्क है। रविवार शाम हिरासत में लिए गए हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पटेल को सोमवार देर शाम तक नहीं छोड़ा गया। उन्हें इंस्पेक्टर के आवास में रखा गया है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस उन्हें नहीं छोड़ती है तो वह थाने में ही बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। दूसरी ओर इंस्पेक्टर राजेश सिंह का कहना है कि मुकेश पटेल को छोड़ दिया गया है।
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पटेल को रविवार शाम पुलिस ने उनके आवास से हिरासत में लिया था। पहले उन्हें शेखूपुर पुलिस चौकी ले जाया गया। देर शाम उन्हें लाकर सिविल लाइंस थाने में बैठा दिया गया। एक कार्यकर्ता संजीव पटेल को उझानी कोतवाली और ओम शंखधार को शहर कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है। सोमवार को मुकेश पटेल ने मोबाइल पर बताया कि मथुरा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। यहां उन्हें इंस्पेक्टर ने अपने आवास पर रखा है। उनकी निगरानी में पुलिस लगाई गई है। उन्हें सोमवार देर शाम तक नहीं छोड़ा गया। उन्होंने बताया कि अब हिंदू महासभा के कार्यकर्ता जहां पर हिरासत में रखे गए हैं, वे वहीं पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। वहीं पर बाबरी कांड के कारसेवकों की आत्मा की शांति के लिए पाठ किया जाएगा। इस दौरान उनके कार्यकर्ता भी थाने पहुंचेंगे। इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। उन्होंने अब मथुरा जाने से इंकार किया है।