दातागंज (बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को इकराम हत्याकांड के आरोपी दो चचेरे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई लाठी बरामद की है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
15 अक्तूबर को मकान के विवाद में ग्राम अमरौली निवासी गुलशेर के भाई गुड्डा और उसके बेटों ने उनके परिवार पर हमला कर दिया था। गुड्डा अपने बड़े भाई गुलशेर के मकान में से हिस्सा मांग रहा था। जब उन्होंने हिस्सा देने से इन्कार कर दिया तो आरोपियों ने उनके परिवार पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने गुलशेर के बेटे इकराम को लाठी-डंडे से पीटा था, जिससे उसकी अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई थी। गुलशेर ने अपने भाई फतेहदीन उर्फ गुड्डा, उसका बेटा सरवर, रिजवान और सैदिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। तब से पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी थी। सोमवार सुबह पुलिस ने सैदिल और रिजवान को ग्राम सुखौरा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। दोपहर के समय उन्हें जेल भेजा गया।