अलापुर। जगत ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत उपरैला में नाला निर्माण में पीला ईंट का प्रयोग करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। उपरैला से कटिन्ना को जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे नाला निर्माण हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इसमें सीमेंट और बजरफुट की मात्रा न के बराबर है। साथ ही पीली ईंटों का प्रयोग भी हो रहा है। लोगों का कहना है कि यदि धांधली न रुकी तो वे डीएम से इसकी शिकायत करेंगे। इस बाबत सचिव नीरज कुमारी बताया कि यह उनके संज्ञान में यह मामला नहीं है। संवाद