उझानी। मानकपुर मोड़ पर रविवार शाम बाइक सवार तीन युवकों को कार ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में तीनों युवकों को चोटें आई हैं। हादसे के बाद घायलों में से एक युवक अपने साथियों को मौके पर ही छोड़ भाग गया। आसपास के लोगों ने कार का पीछा करने की कोशिश भी मगर कार सवार पकड़ में नहीं आया।
गौतमपुरी मोहल्ला निवासी ईशु की शादी के कार्ड बांटने के लिए उसके भाई संजय (30) पुत्र धर्मसिंह, संजय कुमार (24) पुत्र सुरेश और निखिल (25) घर से बाइक पर निकले थे। बदायूं जाने के दौरान मानकपुर मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने तीनों को चपेट में ले लिया। तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया था। हादसे में तीनों को चोटें आई हैं। हादसे के बाद निखिल मौके पर से भाग गया। पुलिस ने घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार कराया है। संवाद