शादी के तीन दिन बाद ही दुल्हन करीब ढाई लाख रुपये का सामान लेकर रफूचक्कर हो गई। लुटेेरी दुल्हन का शिकार हुए परिवार की ओर से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है।
दातागंज तहसील क्षेत्र में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। ताजा मामला दातागंज नगर में डाकघर के पास का है। यहां रहने वाले एक परिवार ने चार दिन पहले पूर्वांचल की एक युवती से शादी की थी। शादी के लिए परिवार ने 1.50 लाख रुपये खर्च किए थे। 29 अक्तूबर को दुल्हन घर आई थी। दो-तीन दिन में ही वह परिवार वालों के साथ घुल-मिल गई। परिवार के लोगों पर भरोसा जमाकर घर की चाबियां भी अपने कब्जे में ले लीं। शुक्रवार को परिवार के लोगों की व्यस्तता का फायदा उठाते हुए नई नवेली दुल्हन घर में रखी नकदी और जेवर आदि समेट कर रफूचक्कर हो गई। परिवार के लोगों ने उसे काफी तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं चला। पीड़ित परिवार का कहना है कि नगदी, जेवर और कपड़ों समेत दुल्हन करीब ढाई लाख रुपये का माल समेट ले गई। मामला लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। दुल्हन के रफूचक्कर होने के बाद परिवार के लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। दातागंज नगर समेत अंधरऊ, हासिमपुर, रुदेली, कुनिया आदि गांवों में भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।