उझानी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती छह दिन पहले लापता हो गई। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है। पिता का आरोप है कि बेटी घर में रखे हुए ढाई लाख रुपये भी निकाल कर ले गई। पिता ने पड़ोस के रहने वाले ओमवीर पर बेटी को बहला फुसला कर साथ ले जाने का आरोप लगाया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लापता युवती के पिता ने बताया पड़ोस में रहने वाले ओमबाबू का उनके घर पर आना-जाना था। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। 30 नवंबर को वह घर पर मौजूद नहीं थे। इसी बीच बेटी को ओमबाबू अपने साथ ले गया। उन्होंने बताया बेटी की शादी के लिए उन्होंने घर में ढाई लाख रुपये जमा कर रखे थे। इसकी जानकारी बेटी को थी। अब वह रुपये भी नहीं मिल रहे। लापता युवती के पिता ने रविवार शाम कोतवाली आकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। पुलिस ने उसकी तहरीर ओमबाबू के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। संवाद