नूरपुर पिनौनी (बदायूं)। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर पिनौनी में मंगलवार को घरेलू विवादे में 20 वर्षीय विवाहिता पूजा ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली। अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे मायका पक्ष ने ससुराल वालों पर उत्पीड़न व केरोसिन डालकर दहेज हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है।
इस्लामनगर क्षेत्र के गांव अगरास निवासी पूजा की शादी करीब छह माह पहले नूरपुर पिनौनी के ऋषिपाल से हुई थी। ग्रामीणों के मुताबिक पूजा के घर में आए दिन विवाद होता था। आरोप है कि ससुराल वाले उसका उत्पीड़न कर रहे थे। इससे पूजा काफी परेशान थी। बताते हैं कि मंगलवार दोपहर पूजा ने घर में रखा केरोसिन अपने ऊपर उड़ेल लिया और आग लगा ली। कुछ ही देर में आग की लपटों ने उसे घेर लिया। चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के तमाम लोग आ गए। उस समय घर में ससुराल के लोग मौजूद नहीं थे।
मोहल्ले वालों ने किसी तरह कंबल आदि डालकर आग बुझाई और उसके ससुराल वालों को सूचना दी। कुछ देर बाद ऋषिपाल और उसके माता-पिता खेत से आ गए। वह पूजा को रुदायन स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहीं पूजा के मायके वाले भी पहुंच गए। शाम को सभी लोग विवाहिता को चंदौसी ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिवार वाले उसके शव को घर ले आए। इसकी सूचना पर सीओ बिल्सी सुनील कुमार और इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए। पूजा के चाचा रामवीर ने ऋषिपाल और उसके माता-पिता के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और केरोसिन डालकर विवाहिता की हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।