नूरपुर पिनौनी। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर पिनौनी में बीती रात पांच मंदिरों से चोरों ने करीब दो कुंतल पीतल के घंटे एवं दानपात्र से करीब 50 हजार रुपये की नगदी चुरा ली। घटना के बाद सीओ बिल्सी सुनील कुमार और थाना पुलिस ने मौके पर जाकर मौका मुआयना किया।
गांव के प्राचीन शिव मंदिर, सीताराम मंदिर, नौ देवी मंदिर, हनुमान मंदिर एवं काली मंदिर में बीती रात चोर घ़ुस गए। सीताराम मंदिर में रखे दानपात्र मेें रखे करीब 50 हजार रुपये की नगदी और मंदिर में लगे पीतल के घंटे चुरा लिये। मंदिर के पुजारी खेमपाल ने बताया कि रविवार सुबह उसने मंदिर के गेट को खोला तो वहां सारा सामान इधर-उधर पड़ा था, साथ ही मंदिर में लगे सभी घंटे गायब थे। उसने घटना की सूचना आसपास के लोगों को दी। इसके बाद लोगों ने गांव के अन्य चार मंदिर में हुई चोरी की घटना के बारे में बताया। इन मंदिरों से भी पीतल के घंटे चोर ले गए। इसके बाद लोगों ने चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी। सीओ सुनील कुमार ने फोर्स के साथ मौका मुआयना किया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस चोरी का खुलासा किया जाएगा।