फतेहपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) प्रश्नपत्रों की खेप गुरुवार को आ गई। डीएम अपूर्वा दुबे ने अपनी देखरेख में जिला कोषागार में इन्हें सुरक्षित रखवा दिया। इधर, नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
प्रश्नपत्र आउट होने से 28 नवंबर को स्थगित शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 जनवरी को होनी है। इस बार प्रशासन परीक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्क है।
पिछली परीक्षा में प्रश्नपत्रों के पैकेट गत्तों में आए थे, लेकिन इस बार गुरुवार को ताला बंद लोहे के बक्सों में प्रश्नपत्र की खेप आई है। प्रश्नपत्र वाहन से उतरवाने से लेकर रखनवाने तक प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा।
डीएम ने वाहन से लेकर जिला कोषागार में प्रश्नपत्र रखवाने तक की प्रक्रिया खुद अपनी निगरानी में पूरी कराई। मजदूरों के बजाय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने प्रश्नपत्र वाहन से उतारकर कोषागार पहुंचाए।
उधर टीईटी को लेकर डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। जहां प्रधान सहायक विवेक द्विवेदी और लिपिक आलोक अवस्थी की ड्यूटी लगाई गई है। किसी भी तरह की सूचना या शिकायत मो. नंबर 9415186288 और 9415661354 में दर्ज कराई जा सकती है।
फतेहपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) प्रश्नपत्रों की खेप गुरुवार को आ गई। डीएम अपूर्वा दुबे ने अपनी देखरेख में जिला कोषागार में इन्हें सुरक्षित रखवा दिया। इधर, नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
प्रश्नपत्र आउट होने से 28 नवंबर को स्थगित शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 जनवरी को होनी है। इस बार प्रशासन परीक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्क है।
पिछली परीक्षा में प्रश्नपत्रों के पैकेट गत्तों में आए थे, लेकिन इस बार गुरुवार को ताला बंद लोहे के बक्सों में प्रश्नपत्र की खेप आई है। प्रश्नपत्र वाहन से उतरवाने से लेकर रखनवाने तक प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा।
डीएम ने वाहन से लेकर जिला कोषागार में प्रश्नपत्र रखवाने तक की प्रक्रिया खुद अपनी निगरानी में पूरी कराई। मजदूरों के बजाय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने प्रश्नपत्र वाहन से उतारकर कोषागार पहुंचाए।
उधर टीईटी को लेकर डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। जहां प्रधान सहायक विवेक द्विवेदी और लिपिक आलोक अवस्थी की ड्यूटी लगाई गई है। किसी भी तरह की सूचना या शिकायत मो. नंबर 9415186288 और 9415661354 में दर्ज कराई जा सकती है।