फतेहपुर। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार को सीएमओ को मिली रिपोर्ट में 44 नए रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 198 हो गई है।
हसवा प्रतिनिधि के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसवा में पांच लोग कोरोना संक्रमित होने पर हड़कंप मच गया। पूरा स्टाफ एक दूसरे से दूरी बनाए देखे गए। एमओआईसी भी कोरोना की चपेट में आ गए।
स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डीसीपीएम जावेद आलम, डाटा इंट्री आपरेटर प्रियंका, हेल्थ सुपरवाइजर शिवशंकर, शैलेंद्र कुमार व चिकित्सा प्रभारी डॉ.अनुपम सिंह कोरोना संक्रमित मिले हैं।
जिसके बाद सभी को क्वारंटीन कराया गया है। चिकित्सा प्रभारी डॉ.अनुपम सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं पर कोई प्रभाव नहीं होगा। कर्मचारियों को अन्य पटल पर लगाकर काम पूरा काम कराया जाएगा।
डॉ.अनुपम एल-वन और एल-टू के प्रभारी हैं। थरियांव व खासमऊ में बने सेंटर का पूरा काम वह देखते है। बताया कि इस समय कोई भी मरीज थरियांव व खासमऊ में नहीं है।
जिले में अब तक कोरोना की रिपोर्ट
कुल नमूने - 477716
प्राप्त रिपोर्ट - 471400
गुरुवार को प्राप्त रिपोर्ट - 1038
कुल कोरोना पुष्टि - 44
कुल कोरोना मरीज - 6829
कुल एक्टिव केस - 198
सही हुए मरीज - 3538
32 हजार लोगों ने लगवाई वैक्शीन
फतेहपुर। गुरुवार को अलग-अलग आयुवर्ग के 32 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना की वैक्शीन लगवाई। वहीं 960 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई।
इस तरह से जिलेभर में हुआ टीकाकरण
आयु वर्ग - पहली खुराक - दूसरी खुराक
.................................................
18-44 वर्ष - 7124 - 9787
45 वर्ष से अधिक - 2453 - 4698
60 वर्ष से अधिक - 344 - 980
15-17 वर्ष - 6965 - 000
बूस्टर डोज - 960
वैक्सीनेशन में फिर मिला फर्जीवाड़ा
असोथर। ब्लाक क्षेत्र में वैक्सीनेशन में फर्जी मैसेज से लोग परेशान हैं। क्षेत्र में ऐसे आधा दर्जन लोग हैं, जिन्हें दूसरी डोज वैक्सीन लगीं नहीं और उनके मोबाइल में वैक्शीन लगने का मैसेज आ गया। मुराइन डेरा निवासी नरसिंह मौर्य, विजमा देवी, पूर्णिमा देवी पुत्री ओमप्रकाश मौर्य, बुद्ध सेन मौर्य को प्रथम डोज लगी थी। उन्हें दूसरी डोज अभी नहीं लगी और उनके मोबाइल पर दूसरी डोज लगने का संदेश आ गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर से मिलकर इन लोगों ने शिकायत किया तो बताया गया कि यह मैसेज ऊपर से आ रहे हैं। उनके स्तर से कोई लेना-देना नहीं है।
डीएम ने की कोविड टीकाकरण की समीक्षा
फतेहपुर। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कोविड टीकाकरण की समीक्षा की। विकास भवन सभागार में हुई बैठक में डीएम ने शत प्रतिशत टीकाकरण कराए जाने के निर्देश दिए। 15 से 17 वर्ष तक के किशोर जिन्हें अभी वैक्शीन नहीं लगी है, उन्हें चिह्नित कर टीका लगवाएं। बैठक में सीडीओ सत्य प्रकाश, एडीएम धीरेंद्र प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर, खागा, बिंदकी, सीएमओ डॉ.राजेन्द्र सिंह, एसीएमओ और सभी बीडीओ मौजूद रहे।
विकास भवन सभागार में बैठक लेतीं डीएम अपूर्वा दुबे। संवाद- फोटो : FATEHPUR
ट्रामा सेंटर में युवक का कोरोना का सैंपल लेते लैब टेक्नीशियन अमरीश कुमार पटेल। संवाद- फोटो : FATEHPUR
फतेहपुर। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार को सीएमओ को मिली रिपोर्ट में 44 नए रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 198 हो गई है।
हसवा प्रतिनिधि के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसवा में पांच लोग कोरोना संक्रमित होने पर हड़कंप मच गया। पूरा स्टाफ एक दूसरे से दूरी बनाए देखे गए। एमओआईसी भी कोरोना की चपेट में आ गए।
स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डीसीपीएम जावेद आलम, डाटा इंट्री आपरेटर प्रियंका, हेल्थ सुपरवाइजर शिवशंकर, शैलेंद्र कुमार व चिकित्सा प्रभारी डॉ.अनुपम सिंह कोरोना संक्रमित मिले हैं।
जिसके बाद सभी को क्वारंटीन कराया गया है। चिकित्सा प्रभारी डॉ.अनुपम सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं पर कोई प्रभाव नहीं होगा। कर्मचारियों को अन्य पटल पर लगाकर काम पूरा काम कराया जाएगा।
डॉ.अनुपम एल-वन और एल-टू के प्रभारी हैं। थरियांव व खासमऊ में बने सेंटर का पूरा काम वह देखते है। बताया कि इस समय कोई भी मरीज थरियांव व खासमऊ में नहीं है।
जिले में अब तक कोरोना की रिपोर्ट
कुल नमूने - 477716
प्राप्त रिपोर्ट - 471400
गुरुवार को प्राप्त रिपोर्ट - 1038
कुल कोरोना पुष्टि - 44
कुल कोरोना मरीज - 6829
कुल एक्टिव केस - 198
सही हुए मरीज - 3538
32 हजार लोगों ने लगवाई वैक्शीन
फतेहपुर। गुरुवार को अलग-अलग आयुवर्ग के 32 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना की वैक्शीन लगवाई। वहीं 960 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई।
इस तरह से जिलेभर में हुआ टीकाकरण
आयु वर्ग - पहली खुराक - दूसरी खुराक
.................................................
18-44 वर्ष - 7124 - 9787
45 वर्ष से अधिक - 2453 - 4698
60 वर्ष से अधिक - 344 - 980
15-17 वर्ष - 6965 - 000
बूस्टर डोज - 960
वैक्सीनेशन में फिर मिला फर्जीवाड़ा
असोथर। ब्लाक क्षेत्र में वैक्सीनेशन में फर्जी मैसेज से लोग परेशान हैं। क्षेत्र में ऐसे आधा दर्जन लोग हैं, जिन्हें दूसरी डोज वैक्सीन लगीं नहीं और उनके मोबाइल में वैक्शीन लगने का मैसेज आ गया। मुराइन डेरा निवासी नरसिंह मौर्य, विजमा देवी, पूर्णिमा देवी पुत्री ओमप्रकाश मौर्य, बुद्ध सेन मौर्य को प्रथम डोज लगी थी। उन्हें दूसरी डोज अभी नहीं लगी और उनके मोबाइल पर दूसरी डोज लगने का संदेश आ गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर से मिलकर इन लोगों ने शिकायत किया तो बताया गया कि यह मैसेज ऊपर से आ रहे हैं। उनके स्तर से कोई लेना-देना नहीं है।
डीएम ने की कोविड टीकाकरण की समीक्षा
फतेहपुर। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कोविड टीकाकरण की समीक्षा की। विकास भवन सभागार में हुई बैठक में डीएम ने शत प्रतिशत टीकाकरण कराए जाने के निर्देश दिए। 15 से 17 वर्ष तक के किशोर जिन्हें अभी वैक्शीन नहीं लगी है, उन्हें चिह्नित कर टीका लगवाएं। बैठक में सीडीओ सत्य प्रकाश, एडीएम धीरेंद्र प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर, खागा, बिंदकी, सीएमओ डॉ.राजेन्द्र सिंह, एसीएमओ और सभी बीडीओ मौजूद रहे।

विकास भवन सभागार में बैठक लेतीं डीएम अपूर्वा दुबे। संवाद- फोटो : FATEHPUR

ट्रामा सेंटर में युवक का कोरोना का सैंपल लेते लैब टेक्नीशियन अमरीश कुमार पटेल। संवाद- फोटो : FATEHPUR