फिरोजाबाद। जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई चेकिंग के दौरान देेेेशी, विदेशी एवं बीयर की दुकानों का सत्यापन और सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान सात आबकारी दुकानों पर अनियमितताएं मिलीं। सभी पर 55 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी मनीष कुमार ने देशी शराब की दुकान रामनगर, जाफरगढी, बनकट, विदेशी शराब की दुकान रामनगर और बनकट के अलावा बीयर की दुकान बनकट व जाफर गढ़ी कुल सात दुकानों पर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान उक्त सभी दुकानों पर मदिरा और बीयर की बिक्री में ओवररेटिंग और भंडारण से जुड़ीं अनियमितता मिलीं। सभी पर 55000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।