जसराना। थाना जसराना के कस्बा पाढ़म में जमीन के विवाद से परेशान युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में युवक के ससुर की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। परिजन ने कहा सोमवार को भी आरोपियों ने पिटाई की थी।
थाना जसराना के बड़ा गांव में मैनपुरी के थाना बिछवां के गांव मधेपुरा निवासी शिवराज सिंह ने अपने नवनिर्मित मकान में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर पुलिस ने परिजन से जानकारी ली। मृतक के ससुर महावीर सिंह ने बताया कि शिवराज ने योगेंद्र सिंह नगला तुर्सी एवं अंशू निवासी मोहल्ला पाठकपुरा से जमीन खरीदी थी। लेकिन नगला तुर्सी निवासी योगेंद्र, देवेंद्र, रहीशपाल, अंकित, रंजीत जमीन पर कब्जा नहीं करने दे रहे थे।
मृतक की पत्नी खुशबू ने सोमवार को भी पिटाई करने का आरोप लगाया। पिटाई से क्षुब्ध होकर उसके पति ने फंदे पर लटककर अपनी जान दी है। पुलिस ने पांचों के खिलाफ मारपीट करने एवं आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कराया है। कोतवाल आजादपाल सिंह ने कहा तहरीर मिलने पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।