फिरोजाबाद। मंगलवार की शाम कस्बा पाढ़म में हुए अग्निकांड के बाद रविवार को मकान एवं दुकान में सफाई का कार्य शुरू हुआ। इस दौरान जले घरेलू और इलेक्ट्रानिक सामान को निकला। जले हुए सामान को ट्रैक्टर में भरकर फिंकवाया गया।
जसराना के कस्बा पाढ़म में रमनप्रकाश की दुकान और मकान में मंगलवार की शाम को शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई थी। आग में एक करोड़ से अधिक कीमत का सामान जलकर राख हो गया था। आग की लपटों में घिरकर छह लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद जहां मकान बंद पड़ा हुआ था वहीं रमनप्रकाश अपने पुत्र एवं नातिन के साथ गोशाला में रह रहे हैं।
रविवार की सुबह मकान में साफ सफाई का कार्य शुरू हुआ तो लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने जब अंदर के मंजर देखा तो सिहर गए। लोगों ने बताया अंदर से जब कुछ जला हुआ निकल रहा है। कुछ भी सामान सही नहीं निकल रहा है। पूरी तरह से जल चुके सामान को ट्रैक्टर में भरकर फेंका गया।